हताशा: कुरुक्षेत्र में मनचले से तंग आकर विधवा ने दी जान, सिरसा में पुलिसकर्मी की बेटी ने पीजी में लगाया फंदा

Updated On 2026-01-28 16:48:00 IST

हरियाणा के दो अलग-अलग जिलों में एक महिला और छात्रा ने आत्महत्या कर ली। कुरुक्षेत्र में एक विधवा मां ने गांव के ही युवक की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया, वहीं सिरसा में बीएससी की छात्रा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

कुरुक्षेत्र में तीन बच्चों की मां ने मनचले की जिद के आगे तोड़ा दम

कुरुक्षेत्र जिले के सिरसमा गांव में 31 वर्षीय पूजा ने युवक की लगातार प्रताड़ना से हार मानकर फांसी लगा ली। पूजा तीन छोटे बच्चों की मां थी और पिछले तीन सालों से अपने पति की मौत के बाद अकेले ही परिवार चला रही थी।

सुसाइड नोट में लिखा- प्रिंस ने जीना दूभर कर दिया

पूजा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार गांव के ही प्रिंस शर्मा नाम के युवक को ठहराया है। पूजा ने लिखा कि प्रिंस पिछले तीन साल से उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। नोट में पूजा ने आरोपी के दो मोबाइल नंबर भी लिखे हैं और साफ किया है कि वह इस मानसिक उत्पीड़न को अब और सहन नहीं कर सकती।

बच्चों को बहाने से बाहर भेजा और लगा ली फांसी

पूजा के बहनोई सुमित दहिया ने बताया कि पूजा ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने बच्चों को पास ही स्थित ताऊ के घर मोबाइल चार्जर लेने के लिए भेज दिया। जब बच्चे घर लौटे तो उन्होंने अपनी मां को छत के पंखे से लटकता पाया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूजा की सांसें थम चुकी थीं।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पूजा के पिता विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रिंस उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। थाना सदर थानेसर के SHO सतीश कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी प्रिंस शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूजा के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

सिरसा में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने पीजी में की खुदकुशी

दूसरी ओर सिरसा जिले के बरनाला रोड स्थित एक निजी पीजी (पेइंग गेस्ट) में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा मीनाक्षी का शव फंदे से लटका मिला। 22 वर्षीय मीनाक्षी मूल रूप से खैरा गांव की रहने वाली थी और चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी (CDLU) में पढ़ाई कर रही थी।

पिता पुलिस विभाग में तैनात

मीनाक्षी के पिता सिरसा के सिविल लाइन थाने में बतौर एसपीओ (SPO) तैनात हैं। मीनाक्षी रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीब 9 बजे पीजी में खाना खाकर यूनिवर्सिटी के लिए निकली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद वह लौट आई और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक हलचल न होने पर जब दरवाजा खोला गया, तो वह पंखे से लटकी मिली।

पढ़ाई को लेकर रहती थी तनाव में

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि मीनाक्षी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहती थी। हालांकि, पुलिस ने मौके से छात्रा की डायरी और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस पीजी के पास वैध लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है।

पिता को अंदाजा भी नहीं था

मीनाक्षी के पिता अक्सर अपनी बेटी से मिलने पीजी आते थे और घर से खाने-पीने का सामान लाकर देते थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनकी होनहार बेटी ऐसा कदम उठा लेगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस अब सहपाठियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि पिछले कुछ दिनों में मीनाक्षी के व्यवहार में क्या बदलाव आए थे। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ। 

Tags:    

Similar News

कुरुक्षेत्र में 100 करोड़ की महाठगी: रिटायर्ड फौजियों और प्रॉपर्टी डीलरों का पैसा लेकर भागी कंपनी