कुरुक्षेत्र: नदी में नहाने गई किशोरी डूबी, सहेली को बचाया, तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और लापता किशोरी की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
मारकंडा नदी डूबी किशोरी।
कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में कलसाना गांव की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की संजू देवी मारकंडा नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि संजू अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गई थी, तभी यह हादसा हुआ। उसके साथ नहा रही एक 10 साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन संजू गहरे पानी में समा गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्ची को ढूंढने के लिए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
नहाते हुए हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कलसाना गांव के कुछ बच्चे मारकंडा नदी में नहाने गए थे। इन्हीं बच्चों में संजू देवी और उसकी 10 साल की सहेली नीलम भी शामिल थीं। दोनों बच्चियां पानी में खेलते-खेलते नदी में आगे की ओर चली गईं। अचानक वे गहरे पानी में फंस गईं और डूबने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के ही एक युवक जितेंद्र कुमार ने उन्हें बचाने की कोशिश की। जितेंद्र ने बताया कि शोर सुनकर वह तुरंत नदी में कूद गया। वह नीलम को तो किसी तरह बाहर निकालने में कामयाब रहा, लेकिन संजू नदी के दलदल में फंस गई और उसे नहीं बचा सका।
नदी में कम पानी, मौत का कारण बने गड्ढे
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि कम पानी वाली नदी में कोई कैसे डूब सकता है। इस बारे में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने बताया कि मारकंडा नदी में अभी सिर्फ 1472 क्यूसेक पानी ही है, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है। हालांकि, उनका मानना है कि बच्ची नदी में बने किसी गहरे गड्ढे में फंस गई होगी। नदी का तल दलदली होने और मिट्टी जमा होने के कारण ऐसे गड्ढे पानी के भीतर दिखाई नहीं देते, जिससे वे बेहद खतरनाक हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि संजू देवी को ऐसे ही किसी अदृश्य गड्ढे का शिकार होना पड़ा, जिससे वह खुद को नहीं निकाल पाई। बाढ़ के बाद अक्सर नदियों में ऐसे गड्ढे बन जाते हैं, जो जानलेवा साबित होते हैं।
सर्च ऑपरेशन जारी, परिवार में मातम
घटना की सूचना मिलते ही शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ प्रसिद्ध गोताखोर प्रगट सिंह ने भी तुरंत किशोरी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, नदी के पानी में दलदल और मिट्टी होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। घंटों की तलाश के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस दुखद हादसे के बाद संजू देवी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता और अन्य परिजन नदी किनारे बैठकर बच्ची के सकुशल बाहर आने की दुआ कर रहे हैं।