Police encounter: कुरुक्षेत्र के आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने के आरोपियों को एसटीएफ ने एनकाउंटर कर काबू कर लिया। दोनों बदमाश कैथल के बताए जा रहे हैं।
कुरुक्षेत्र एसटीएफ ने आईलेट्स सेंटर फायरिंग केस में दो बदमाशों का एनकाउंटर किया।
Police encounter : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास प्रतापगढ़ गांव लिंक रोड पर मंगलवार रात स्पेशल टास्क फोर्स STF करनाल ने दो कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं और आखिर में दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश कुरुक्षेत्र के एक आईलेट्स सेंटर पर गोलीबारी में वांछित थे।
दोनों बदमाश कैथल के रहने वाले
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कैथल जिले के पीडल गांव निवासी 19 वर्षीय राजीव और राहुल के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे और हाल ही में 12 सितंबर को इन्होंने कुरुक्षेत्र के चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसके बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर ली थी और ये हिट लिस्ट में आ चुके थे।
12 सितंबर की घटना से जुड़ा मामला
दरअसल 12 सितंबर को हरिनगर क्षेत्र में स्थित चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर दो नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े चार राउंड फायरिंग की थी। सेंटर के संचालक मोहित गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 11 साल से संस्थान चला रहे हैं और घटना के दिन वहां करीब 150 छात्र मौजूद थे। अचानक आए बदमाशों ने शीशे पर गोलियां दाग दीं, जिससे पूरा कांच टूट गया। गनीमत रही कि कोई बच्चा या स्टाफ सदस्य घायल नहीं हुआ। गोलीबारी के बाद आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर फरार हो गए।
खेत से मिली बाइक से लगा सुराग
पुलिस को 12 सितंबर की शाम को ही शाहाबाद के ठोल रोड पर गुमटी पुल के पास गन्ने के खेत से एक बिना नंबर की बाइक बरामद की थी। जांच में यह वही बाइक निकली, जिस पर हमलावर फरार हुए थे। घटनास्थल से पुलिस को एक टी-शर्ट भी मिली, जिससे शक और गहरा हो गया। पुलिस ने जब बरामद बाइक का इंजन और चेसिस नंबर खंगाला तो उसके मालिक तक पहुंचने में देर नहीं लगी। पूछताछ में बाइक मालिक ने स्वीकार किया कि उसके परिचित बाइक मांगकर ले गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटाई। इसी कड़ी से पुलिस ने राजीव और राहुल तक पहुंच बनाई।
STF ने जाल बिछाकर जिंदा पकड़ा
कुरुक्षेत्र और अंबाला एसटीएफ की टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस प्रतापगढ़ गांव लिंक रोड पर पहुंची तो आरोपियों ने देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। STF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को घायल कर काबू किया। फिलहाल दोनों अस्पताल में पुलिस निगरानी में इलाजरत हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से हथियार बरामद किए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पीछे कौन लोग हैं और फायरिंग का मकसद क्या था।