कुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट: मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान की कार गाय से टकराकर पलटी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर हरभजन मान की कार गाय से टकराकर पलट गई। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चमत्कार हुआ।

Updated On 2025-08-04 20:46:00 IST

कुरुक्षेत्र में पंजाबी गायक हरभजन मान की कार हुई क्षतिग्रस्त। 

कुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता हरभजन मान सोमवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली से चंडीगढ़ लौटते समय उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-44 पर पिपली फ्लाईओवर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

हाईवे पर सुबह 5 बजे पलटी गाड़ी

हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब हरभजन अपनी पजेरो गाड़ी में सवार थे। वाहन में उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। टक्कर के बाद गाड़ी हाईवे पर ही पलट गई। गनीमत यह रही कि हरभजन को कोई गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी को खरोंचें आई हैं।

मौके पर सब्जी विक्रेता बना मददगार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहा एक सब्जी विक्रेता सुरजीत कुमार सबसे पहले मदद के लिए आगे आया। उसने पलटी हुई गाड़ी से हरभजन और अन्य लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि हरभजन पूरी तरह सुरक्षित रहे। सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। प्राथमिक जांच के बाद हरभजन मान को दूसरी गाड़ी में बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।

गाय की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाय अचानक सड़क पर आ गई थी, जिससे ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ा और वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। फ्लाईओवर की ऊंचाई और मोड़ होने के कारण पलटने की संभावना और बढ़ गई थी।

संगीत और सिनेमा का जाना-पहचाना चेहरा

हरभजन मान का जन्म 30 दिसंबर 1965 को पंजाब के बठिंडा जिले में हुआ था। उन्होंने 1980 में गायक के रूप में शुरुआत की और 1992 में अपना पहला चर्चित गीत चिट्ठिये नीं चिट्ठिये रिलीज़ किया। 1999 में एल्बम ओए-होए के ज़रिए उन्हें व्यापक पहचान मिली। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका खासा योगदान रहा है। 2002 में फिल्म जी आयां नूं से अभिनय की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जैसे दिल अपना पंजाबी, मेरा पिंड, और हीर-रांझा।

Tags:    

Similar News