हरियाणा चुनाव: घोड़े पर सवार होकर वोट देने पहुंचे नवीन जिंदल, पार्टी को दिलाया जीत का भरोसा

Assembly Election 2024: कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर मतदान देने पहुंचे और यहां पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

Updated On 2024-10-05 11:56:00 IST
घोड़े पर सवार होकर वोट देने पहुंचे नवीन जिंदल।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 90 सीटों पर राज्यभर के मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। कई बड़े नेता आज अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे है और कई नेताओं वोट डाल भी चुके हैं। इसी बीच कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर मतदान देने पहुंचे। जब यहां पर वह  घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और इस दौरान उनके साथ मीडिया भी यहां पर मौजूद थी। वोट देने से पहले वह अपने एक नन्हे फैन के साथ फोटो लिया और उन्होंने सबके साथ लाइन में लग कर अपना वोट दिया।  

घोड़े को शुभ माना जाता है -  नवीन जिंदल

घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे सांसद ने कि कहा मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। मेरी मां सावित्री जिंदल, जो हिसार से चुनाव लड़ रही हैं, हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। इसलिए हिसार की जनता तय करेगी कि वह किसे प्रतिनिधि के रूप में चाहते हैं।

Also Read: कब और कितने बजे आएंगे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल

बीजेपा को मिल रहा जनता का आशीर्वाद- बीजेपी सांसद

वोट डालने के बाद भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वोट डालने को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत खुशी है कि वे आज अपना वोट डाल रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की बहादुर और जागरूक जनता बीजेपा को अपना आशीर्वाद देगी और नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के सीएम बनेंगे।

Similar News