सीएम सैनी का कांग्रेस पर पलटवार: कहा- जनता को नहीं 'दामाद' को खुश करती है, आतिशी को दी बधाई

Assembly Election 2024: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की सरकार में जनता के लिए नहीं, बल्कि निजी हितों के लिए काम होते थे।

Updated On 2024-09-18 15:00:00 IST
सीएम नायाब सैनी।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है और इस बीच राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। इसी को लेकर सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस केवल सपने देख रही है, लेकिन जनता उनके भ्रष्टाचार और उनकी सरकार के दौरान किए गए कुप्रबंधन को भली-भांति जानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में लोगों को एलपीजी सिलेंडर जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी तीन-तीन दिनों तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था।

इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार राज्य से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और बीजेपी तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी। सीएम सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस जनता को नहीं, बल्कि अपने दामाद को खुश करती है। कांग्रेस की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और निजी हितों को प्राथमिकता दी जाती थी, जिसे जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है।

कांग्रेस पर किया पलटवार

कांग्रेस द्वारा बीजेपी अंदरूनी कलह के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस खुद ही अंदरूनी कलह से जूझ रही है। बीजेपी में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। हम सभी पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के लिए एक साथ आकर काम कर रहे हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हमारी पार्टी मजबूती से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।

Also Read: लाडवा सीट पर कांटे की टक्कर, CM सैनी समेत 27 प्रत्याशी मैदान में उतरे, मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

आतिशी को दी बधाई

वहीं, दिल्ली के लिए प्रस्तावित नई सीएम आप की नेता आतिशी के बारे में नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और इसके साथ ही मैं उनसे यह भी कहना चाहता हूं कि उन्हें दिल्ली के लोगों के हित में फैसले लेने चाहिए न कि केवल अरविंद केजरीवाल के हित में। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए काम करना ही एक नेता के लिए सच्चा नेतृत्व है। 

Similar News