कुरुक्षेत्र में बीजेपी की रैली: सीएम सैनी ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना, बोले- हमने हमेशा जनता की पीड़ा को समझा

BJP Rally in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में रविवार को बीजेपी ने अपनी चुनावी रैली शुरू कर दी है। यहां पर सीएम नायब सैनी सहित कई बड़े नेता पहुंच गए हैं।

Updated On 2024-08-04 18:04:00 IST
सीएम नायब सैनी।

BJP Rally in Kurukshetra: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज रविवार को कुरुक्षेत्र के थानेसर अनाज मंडी में अपनी चुनावी रैली शुरू कर दी है। इस रैली में सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ पार्टी के गई बड़े नेता मंच पर पहुंच चुके हैं। इनके अलावा इस रैली में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी पहुंच चुके हैं। इस रैली से पहले सीएम सैनी ने उस वट वृक्ष की पूजा की जहां पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया दिया था। इसके बाद वह गुरुद्वारा छटी पाताशाही में भी माथा टेकने पहुंचे थे।

सीएम ने किसानों से कही ये बात

इस रैली के दैरान सीएम सैनी किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को पुराने बंद हो चुके ट्यूबवेलों को दूसरी जगह लगाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। अब सरकार प्रदेश में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी। इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नई-नई तकनीक से झूठ फैला कर अपनी सरकार बनाना चाहती है, जनता को उनसे बच कर रहना है।

बीजेपी सरकार ने बदली तस्वीर- सीएम सैनी

सीएम ने ये भी कहा की बीजेपी सरकार ने हरियाणा की तस्वीर बदली है। राज्य के खजाने से निकला पैसा जरूरतमंदों तक पहुंचया गया है। हमने उम्मीदवारों को बिना घोटाले किए रोजगार दिए हैं। हरियाणा राज्य बनने के बाद लोगों ने कई सरकारों का काम देखा है। उस समय भय और भ्रष्टाचार था, लेकिन आज हमने उसे बदल दिया है। हमनें गरीबों जनता की पीड़ा को समझा है।

सीएम सैनी ने दी किसानों को सौगात- धर्मेंद्र प्रधान

वहीं, बीजेपी के राज्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीएम ने राज्य के किसानों को सौगात देते हुए उसे हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य होगा, जिसमें हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। इसके साथ ही आयोजन के दौरान प्रधान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हिसाब मांगने के लिए कांग्रेस आज हमें चुनौती दे रही है। हमें हरियाणा के जनता को हिसाब देना है। हमने नॉन स्टॉप विकास किया है, लेकिन कांग्रेस ने विकास पर फुल स्टॉप लगाया था।

धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए ये भी कहा की हमारे सीएम तो नायब सैनी ही होंगे, लेकिन कांग्रेस कप्तान कौन होगा हुड्डा, सैलजा या फिर सुरजेवाला ये किसी को नहीं पता।  

भगवा पगड़ी  से हुआ नेताओं का स्वागत

सीएम नायब सैनी पातशाही गुरुद्वारा पहुंचकर वाहे गुरू जी से प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की अरदास की। इस दौरान उनके साथ  राज्यमंत्री सुभाष सुधा मौजूद थे। इसके वह कुरुक्षेत्र की रैली में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ ही सांसद नवीन जिंदल भी रैली के मंच पर पहुंच गए। सीएम सहित कई नेताओं का यहां पर पार्टी के नेताओं की ओर से स्वागत किया गया। बीजेपी की रैली को लेकर पूरा पंडाल तो भगवा रूप में सजा गया है और साथ ही यहां आने वाले नेताओं का स्वागत भी भगवा पगड़ी में किया गया।

Also Read: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024, कांग्रेस पार्टी नहीं बनाना चाहती नया संगठन, सता रहा गुटबाजी का डर

बता दें कि बीजेपी थानेसर की इस जनसभा से राज्य में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। बीजेपी "म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" के नाम से इसके बाद सभी 90 क्षेत्रों में रैलियां करने वाली। वहीं इस रैली में यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि रैली को लेकर लोगों में जोश है। ताकि इस रैली का प्रभाव अन्य क्षेत्रों में होने वाली बीजेपी की रैलियों में दिखाई दें। 

Similar News