चलती हाइब्रिड कार बनी आग का गोला: कुरुक्षेत्र में जानें कैसे बची गुरुग्राम के दंपती की जान
बोनट खोलते ही आग की लपटें भड़क उठीं और कुछ ही मिनटों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
कुरुक्षेत्र में चलती कार में भड़की आग।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चलती हाइब्रिड कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में गुरुग्राम निवासी दंपती सवार थे, उनकी सूझबूझ और तत्परता से जान बच गई। कार में AC-वेंट से धुआं निकलने के बाद अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई।
ऐसे बची दंपती की जान
गुरुग्राम के रहने वाले अनुज कादियान अपनी पत्नी के साथ बेटे के एडमिशन के लिए कुरुक्षेत्र आए थे। रात में खाना खाने के बाद वे कार से उमरी रोड पर घूमने निकले थे। अनुज के अनुसार जब वे कुरुक्षेत्र के सेक्टर-8 के पास से गुजर रहे थे तो कार के AC-वेंट से अचानक धुआं निकलने लगा। इस असामान्य स्थिति को देखते ही उन्होंने तुरंत कार को सड़क के किनारे रोका और अपनी पत्नी के साथ बाहर निकल आए।
उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि जैसे ही उन्होंने कार का बोनट खोलकर जांच करने की कोशिश की, इंजन में भयानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार एक आग के गोले में बदल गई। दंपती ने तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई और आग बुझाने के लिए मदद मांगी।
आग बुझाने में लगे 30 मिनट
घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ ही समय में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में करीब आधा घंटा लगा, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार का सिर्फ ढांचा ही बचा था।
पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी भी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह घटना दिखाती है कि वाहन में आग लगने पर कितनी जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बड़ा हादसा टल जाए।
आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया
फिलहाल कार में आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही हैं। हालांकि, इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही असली वजह सामने आएगी। इस घटना से यह सबक मिलता है कि वाहनों में किसी भी तरह का असामान्य धुआं या गंध आने पर तुरंत गाड़ी रोक कर बाहर निकलना चाहिए। इस तरह की छोटी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।