फ्रांस में हरियाणा के युवक की हत्या: खून से लथपथ वीडियो देख परिजनों में हड़कंप, शव आने में लगेगा एक महीना
पिहोवा निवासी युवक 15 साल पहले फ्रांस गया था। वहां होटल में काम करते थे। उनकी हत्या का 27 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फर्श पर खून से लथपथ पड़े दिखाई दे रहे हैं।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
विदेश में काम करने गए हरियाणा के कुरुक्षेत्र के युवक की फ्रांस में हत्या कर दी गई है। इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा निवासी 40 वर्षीय हरपाल सिंह उर्फ हैरी फर्श पर खून से लथपथ पड़े दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद सतौड़ा गांव में हरपाल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन न्याय और इकलौते बेटे का शव जल्द भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं।
15 साल पहले गए थे फ्रांस, होटल में करते थे काम
हरपाल सिंह हैरी लगभग 15 साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में फ्रांस गए थे। वहां वह एक होटल में काम करते थे और नियमित रूप से अपनी कमाई घर भेजते थे। भारत में हरपाल के पिता बलबीर सिंह खेती-बाड़ी करते हैं। हरपाल की पत्नी और दो बच्चे गांव में ही रहते हैं। हरपाल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मेहनत से ही परिवार का गुजारा चल रहा था। परिजनों ने हरपाल के विदेश जाने की इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी जमा पूंजी और संसाधन लगाए थे, लेकिन अब उनके सारे सपने टूट गए हैं।
27 सेकंड के वीडियो में दिख रहा दर्दनाक मंजर
हरपाल की हत्या का यह सनसनीखेज वीडियो उनके एक दोस्त ने 20 सितंबर को परिजनों को भेजा था। यह वीडियो केवल 27 सेकंड का है, लेकिन इसमें दिख रहा मंजर बेहद दर्दनाक है।
गहरे घावों से बह रहा था खून
वीडियो में हरपाल अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। उनके पेट, सीने और किडनी के पास धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिनसे लगातार खून बह रहा है। आसपास खड़े लोग (जो संभवतः भारतीय हैं, क्योंकि वे हिंदी में बात कर रहे हैं) हरपाल को उठाने या मदद करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। एक व्यक्ति पानी पिलाने की कोशिश करता है, जिसे पीछे से मना किया जाता है।
पंजाबी में रोने-चिल्लाने की आवाजें
वीडियो में किसी का चेहरा साफ नजर नहीं आता, लेकिन पृष्ठभूमि में महिलाओं के रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। उनकी पंजाबी में बातचीत का लहजा लबाणा बिरादरी (जिसका पिहोवा क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है) के लोगों जैसा लगता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना किसी ऐसे घर या निवास स्थान पर हुई, जहां कई भारतीय एक साथ रहते थे।
पैरों के पास बैठा रोता युवक
एक अन्य युवक हरपाल के पैरों की तरफ सिर झुकाए बैठा है, जो बार-बार अपने सिर को घुटनों में छिपा लेता है और सुबकने की आवाजें आ रही हैं। इससे पता चलता है कि वह इस घटना से सदमे में है।
दोषियों को सजा दिलाने की मांग
पिता बलबीर सिंह गहरे सदमे में हैं और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। पड़ोसी और शुभचिंतक सांत्वना देने के लिए हरपाल के घर पहुंच रहे हैं। हर कोई हरपाल को मेहनती और परिवार का सहारा बता रहा है। पिता बलबीर सिंह ने हाथ जोड़कर दोषियों को सजा दिलाने और बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है। उन्होंने कहा पता नहीं यह क्या हो गया। हमें तो कुछ पता नहीं है वहां क्या हुआ होगा। जिसने गलत काम किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
शव भारत आने में लग सकता है एक महीना
परिजनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब हरपाल का शव वापस लाना है। परिजनों को फ्रांस में हरपाल के दोस्तों से पता चला है कि फ़िलहाल फ्रांस पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। कानून के अनुसार, जांच पूरी होने तक हरपाल के शव को 'केस प्रॉपर्टी' के रूप में संरक्षित (Preserve) रखा जाएगा और भारत नहीं भेजा जा सकता। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने तक का समय लग सकता है।
सरकार से मदद की गुहार
परिवार ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की अपील की है कि वे फ्रांस की पुलिस और दूतावास के माध्यम से प्रक्रिया में तेजी लाएं। उनकी एकमात्र इच्छा है कि हरपाल को अपनी जमीन की मिट्टी नसीब हो सके।
भारत के लोगों में यूरोप का बढ़ता क्रेज
कुरुक्षेत्र विशेष रूप से पिहोवा की पंजाबी बेल्ट, में युवाओं में विदेश जाने का भारी क्रेज है। अमेरिका और कनाडा के अलावा, फ्रांस, इटली और ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देशों में बड़ी संख्या में युवा काम करने गए हैं। लबाणा बिरादरी के युवाओं में विदेश प्रवास का चलन विशेष रूप से अधिक है, जिसके कारण इस इलाके में IELTS और PTE कोचिंग सेंटरों की संख्या भी काफी अधिक है। विदेश में हुई हरपाल की यह निर्मम हत्या, बेहतर भविष्य की तलाश में गए इन परिवारों के लिए एक बड़ी चेतावनी और चिंता का विषय बन गई है।