Police Encounter: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, पंजाब के 3 बदमाश गिरफ्तार

Encounter in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पंजाब के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-08-13 13:51:00 IST

 कुरुक्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार  किए पंजाब के 3 बदमाश।

Encounter in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोली चला दी और भागने का प्रयास किया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई। तीसरे बदमाश ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस ने की घेराबंदी

जानकारी के मुताबिक, CIA-1 की टीम बीती देर रात करीब 12 बजे हाईवे पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को पता चला कि पंजाब के 3 बदमाश उमरी गांव में देखे गए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे। जिसके बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी करके निगरानी शुरू कर दी।

पुलिस ने हथियार बरामद किए
बदमाशों को जब पुलिस के बारे में पता लगा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव के लिए गोली चला दी, जिसमें, सुनील कुमार और अमोश के पैर में गोली लग गई। जबकि तीसरे बदमाश शिवम ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को तुरंत इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया। 

इस मामले में पुलिस तीसरे बदमाश शिवम से पूछताछ करके दूसरे नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा में किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News