करनाल में बच्चियों से घिनौनी हरकत: स्कूल के हेडमास्टर ने प्राइमरी की 11 छात्राओं से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में एक सरकारी स्कूल की प्राइमरी कक्षा की 11 मासूम छात्राओं ने हेडमास्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-08-22 22:32:00 IST

करनाल के सरकारी स्कूल में प्राइमरी की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ। 

करनाल में बच्चियों से घिनौनी हरकत : हरियाणा के करनाल जिले से एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। असंध थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर पर दूसरी से चौथी कक्षा की मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

एक बच्ची ने घर पर जाकर की शिकायत

मामला 18 अगस्त का है, जब स्कूल की एक बच्ची टिफिन रखने क्लासरूम गई थी। इसी दौरान हेडमास्टर ने उससे छेड़छाड़ की। डर के कारण छात्रा ने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन 20 अगस्त को हिम्मत जुटाकर उसने अपनी मां को सबकुछ बता दिया। इसके बाद परिजनों ने तुरंत महिला थाना असंध में शिकायत दर्ज करवाई।

काउंसिलिंग में सामने आईं 10 और बच्चियां

मामला दर्ज होने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी CWC ने पीड़ित बच्ची की काउंसिलिंग करवाई। काउंसलिंग के दौरान छात्रा ने खुलासा किया कि यह हरकत सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि और छात्राओं के साथ भी होती रही है। इसके बाद 14 और बच्चियां सामने आईं। इनमें से 10 बच्चियों ने स्वीकार किया कि आरोपी हेडमास्टर ने उनके साथ भी गलत हरकतें की हैं।

पहले भी आरोपी पर लगते रहे हैं आरोप

डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि आरोपी दयाचंद पर पहले भी आरोप लगे थे, लेकिन तब मामला दबा दिया गया था। पत्नी की मौत के बाद से वह लगातार इस तरह की हरकतें करता रहा और मासूम बच्चियां चुपचाप सहती रहीं। पुलिस ने तुरंत हेडमास्टर को हिरासत में लेकर पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि आरोपी ने मासूम बच्चियों के साथ इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकतें की हैं। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा ताकि बच्चियों को जल्द न्याय मिल सके।

Tags:    

Similar News