Road Accident: करनाल में कार और ई-रिक्शा के बीच टक्कर से युवक की हुई थी मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार
Karnal Road Accident: करनाल में 30 अगस्त को हुए सड़क हादसे में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
करनाल सड़क हादसे में 2 गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Karnal Road Accident: करनाल में बीते दिन 30 अगस्त शनिवार की शाम को तेज रफ्तार कार ने माल रोड पर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में विजय नाम एक युवक की मौत हो गई थी। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि 3 दिन बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करके मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर
पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज में सामने आया है कि लाल रंग की ई-रिक्शा को पीछे से आ रही तेज रफ्तार रिट्ज कार ने स्विफ्ट को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी थी। टक्कर भयंकर थी कि ई-रिक्शा दूसरी कार से जा टकराई और रिक्शा में बैठे लोग सड़क पर गिर गए थे, इन सवारी में विजय शामिल था। हादसे में विजय समेत यात्री घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन विजय की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गए थे।
मृतक के परिजन ने लगाए आरोप
पुलिस पूछताछ में मृतक विजय के भाई अजय के मुताबिक,स्थानीय विधायक और मेयर ने उनकी मदद की है। इसके अलावा परिजनों का आरोप है कि, 'आरोपी कार चालक ने न केवल खून के निशान मिटाए, बल्कि कार के बंपर की मरम्मत भी करवाई है'। परिजनों का कहना है कि हादसे के वक्त विजय रिक्शा से कूद गया था। लेकिन दूसरी कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी
थाना प्रभारी रामलाल के मुताबिक, दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी बजीदा रोडान गांव का रहने वाला है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है।