CM Flying Raid: करनाल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 53 सट्टेबाज और जुआरी गिरफ्तार,12 लाख कैश बरामद
CM Flying Raid: करनाल में सीएम सीएम फ्लाइंग टीम ने 53 सट्टेबाजों और जुआरियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी अब तक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
करनाल में सीएम सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी।
CM Flying Raid: करनाल में सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड करके 53 सट्टेबाजों और जुआरियों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि टीम ने बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे छापेमारी करके कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। इसके अलावा टीम ने 42 मोबाइल, कई कार और बाइक जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी अब तक फरार है, जिसकी तलाश कर रही है।
टीम ने मोबाइल, कारें और बाइक बरामद कीं
जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग टीम ने करनाल के घरौंडा में त दुर्गा कालोनी में बने एक मकान में छापेमारी को अंजाम दिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गा कॉलोनी के एक मकान में 53 सट्टेबाज छिपकर सट्टा खेल रहे हैं, पुलिस और फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीम ने सट्टेबाजों के कब्जे से 46 मोबाइल, कई कारें और बाइक बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि सभी सट्टेबाजों को इसी कमरे में फ्री में शराब और खाना परोसा जाता था। रेड के दौरान टीम ने पाया कि मौके पर 500 रुपए के नोटों की गड्डियां, ताश के पत्ते और जुए वाले कॉइन बिखरे हुए थे।
डीएसपी ने मुख्य आरोपी के बारे में बताया
मामले में सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार का कहना है कि रिंकू कश्यप नाम के शख्स ने घरौड़ा की दुर्गा कॉलोनी में बने एक मकान में जुआ और सट्टे का अड्डा बनाया हुआ था। रिंकू कश्यप की तरफ से सभी सट्टेबाजों को सुरक्षा दी जा रही थी, ताकि कोई पुलिस कार्रवाई न हो। इसके बदले में रिंकू लोगों से एक दिन के 50 हजार रुपये लेता था। मामले के बारे में पता लगने पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी रिंकू कश्यप अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।