भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: करनाल में महिला हेड कांस्टेबल 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा के करनाल में असंध थाने की महिला हेड कांस्टेबल को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB की टीम ने गिरफ्तार किया। वह झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
हरियाणा के करनाल के असंध थाने से महिला हेड कांस्टेबल रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार।
भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : हरियाणा के करनाल में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB की टीम ने असंध थाने में तैनात एक महिला हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी नीलम पर आरोप है कि उसने एक पीड़ित व्यक्ति से शिकायत दर्ज न करने के एवज में 5 हजार रुपये की मांग की थी। इससे पहले भी वह पीड़ित से 10 हजार रुपये की वसूली कर चुकी थी।
10 हजार रुपये ले चुकी थी आरोपी
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने ACB को शिकायत दी थी कि असंध की एक महिला हेड कॉन्स्टेबल उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रही है। पीड़ित के अनुसार, पहले एक शिकायत पर राजीनामे के नाम पर आरोपी कॉन्स्टेबल ने उससे 10 हजार रुपये लिए थे। इसके बावजूद दोबारा उसी शिकायतकर्ता महिला द्वारा FIR दर्ज करवाने की कोशिश की गई, जिस पर पुलिसकर्मी ने फिर से 5 हजार रुपये की मांग कर दी।
थाने के गेट पर पैसे लेते पकड़ा
शिकायत मिलते ही एसीबी करनाल की टीम हरकत में आई। निरीक्षक बिजेंद्र सिंह की अगुवाई में ट्रैप प्लान किया गया। बुधवार को पीड़ित से 5 हजार रुपये के नोट लिए गए, जिन पर पाउडर लगाया गया और नंबर दर्ज किए गए। तय योजना के तहत पीड़ित को पैसे लेकर थाने के बाहर भेजा गया। जैसे ही महिला हेड कॉन्स्टेबल ने थाने के मुख्य गेट पर पैसे पकड़े, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू
गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला पुलिसकर्मी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विभागीय जांच भी शुरू हो गई है और कॉन्स्टेबल को निलंबित किए जाने की संभावना है। ACB अधिकारियों का कहना है कि रिश्वतखोरी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। आमजन को ऐसे मामलों में डरने की जरूरत नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है।