Excise Officer Arrested: कैथल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, ETO दिनेश काजल 1.40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Excise Officer Arrested Kaithal: कैथल में विजिलेंस टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Updated On 2025-01-29 12:02:00 IST
ईटीओ दिनेश काजल रिश्वत लेता गिरफ्तार।

Excise Officer Arrested Kaithal: हरियाणा के कैथल में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग के ईटीओ (एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के बन रहे नए कार्यालय में बुलाया था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने उसे रिश्वत की रकम सौंपी, पहले से तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी अधिकारी को धर दबोचा।

8 लाख की रिश्वत की मांग

आरोपी ईटीओ दिनेश काजल ने शिकायतकर्ता को जमीन अटैच करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले, वह 60 हजार रुपये की राशि ले चुका था और बाकी रकम लेने के लिए उसने शिकायतकर्ता ऋषिपाल को सुबह कैथल बुलाया था। परंतु, शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस को दे दी थी, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया।

क्या है पूरा मामला ?

चीका निवासी ओम प्रकाश उर्फ बुद्ध ने 2019-20 में एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था, लेकिन बाद में उसने विभाग को तय किस्तें नहीं चुकाईं, जिससे उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इस ठेके के गारंटर के रूप में शिकायतकर्ता ऋषिपाल ने अपनी कुछ कृषि योग्य भूमि गिरवी रखी थी। अब आरोपी ईटीओ गारंटी में दी गई जमीन के अलावा शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था। इस संबंध में तहसीलदार को पत्र भी लिखा गया था।

विजिलेंस टीम लंबे समय से कर रही थी निगरानी

शिकायतकर्ता से मोटी रकम वसूलने की आरोपी अधिकारी की योजना काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन वह सतर्कता बरतते हुए किसी के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। आखिरकार, आज सुबह जैसे ही उसने शिकायतकर्ता से रिश्वत की बाकी रकम ली, विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: भिवानी में ACB टीम की कार्रवाई, 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, केस दर्ज

विजिलेंस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से एक्साइज विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद अन्य विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है।

Also Read: सिरसा में ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेने के मामले में पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

Similar News