ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल : कलायत में ईवीएम के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों पर जताई आपत्ति, प्रत्याशी बाहर तंबू लगाकर बैठे

कलायत नगर पालिका स्ट्रांग रूम के अंदर रखी ईवीएम मशीनों पर नजर रखने के लिए प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी अंकित जैलदार ने तंबू लगा लिया है।

Updated On 2025-03-04 17:16:00 IST
कैथल के कलायत में नगर पालिका स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम पर निगरानी के लिए बैठे प्रधान पद के प्रत्याशी अंकित जैलदार व उनके समर्थक।

Questioning the security of EVM : कलायत नगर पालिका स्ट्रांग रूम के अंदर रखी ईवीएम मशीनों पर नजर रखने के लिए प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी अंकित जैलदार ने तंबू लगा लिया है। नपा परिसर में लगाए गए शामियाने में अंकित जैलदार के साथ-साथ उनके समर्थकों ने दिन-रात डेरा डालने का निर्णय लिया है। इसके जरिये जहां ईवीएम मशीनों पर नजर रखी जा रही है वहीं टीम मतगणना के समीकरणों को जोड़ने में मशगूल है। 

कैमरों की लाइव पर तारीख दिखी गलत

सोमवार सायं स्थिति उस समय विवादित हो गई जब ईवीएम पर नजर रखने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी की स्क्रीन पर 3 मार्च 2025 की बजाय 3 जनवरी 2025 प्रदर्शित हुआ। इस पर निर्दलीय प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ तत्काल एसडीएम अजय हुड्डा के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। अंकित जैलदार, एडवोकेट अमित राणा, सतीश कुमार, देवेंद्र राणा, रोबिन राणा, सुनील कुमार व दूसरे युवाओं ने कहा कि सीसीटीवी मौजूदा समय से मेल नहीं खा रहा। यह कैमरे की घड़ी में बड़ी गड़बड़ी का संकेत है। इस प्रकार की स्थिति में सीसीटीवी लाइव का कोई औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेवारी है। जो कैमरे पालिका परिसर में लगाए गए हैं उनकी स्थिति दयनीय है। प्रशासन बिना देरी के व्यवस्था में सुधार करे।

कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है : एसडीएम

चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम अजय हुड्डा ने बताया कि सुरक्षा एवं व्यवस्था की मजबूती के लिए हर तरफ से प्रशासन सजग है। इसके तहत स्ट्रांग रूम के बाहर डबल लॉक, शार्ट सर्किट की तमाम संभावनाओं के मद्देनजर बिजली ऑन-आफ सिस्टम की अलग से व्यवस्था, प्रवेश द्वार के इर्द-गिर्द लोहे की जाली, खिडकी-दरवाजों में ईंटों से दीवार का निर्माण, सीसीटीवी, सिंगल प्रवेश द्वार, हरियाणा आर्म्ड फोर्स, हरियाणा पुलिस की मुस्तैदी व दमकल टीम के साथ-साथ तमाम पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला उपायुक्त के निर्देश पर तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट गतिशील हैं। इसमें बिजली निगम के एसडीओ अंकित कुमार, सरस्वती हेरिटेज के कार्यकारी अभियंता दिग्विजय व सिंचाई विभाग के एसडीओ अरुण कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा : सोनीपत में सबसे कम 28.8 फीसदी मतदान, जानें 40 शहरों में कहां कितने वोट पड़े

Similar News