कैथल निकाय चुनाव नतीजा: 3 नगर पालिकाओं में निर्दलियों का रहा कब्जा, महिला प्रत्याशी एक वोट से बनी विजेता

Kaithal Municipal Election: कैथल निकाय चुनाव में बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा। जिले की कलायत, पूंडरी और सीवन नगर पालिकाओं में चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं, जिसमें तीनों ही जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।

Updated On 2025-03-12 17:20:00 IST
कैथल निकाय चुनाव रिजल्ट।

Kaithal Civic Election Result: कैथल निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिले की 3 नगर पालिकाओं में चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान कराए गए थे। कैथल में पूंडरी, कलायत और सीवन नगरपालिका चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर बीजेपी किसी भी सीट पर अपना खाता नहीं खोल पाई।

बता दें कि बुधवार को कैथल निकाय चुनाव के वोटों की गिनती की गई। तीनों ही नगर पालिकाओं से निर्दलीय चेयरपर्सन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। कलायत नगर पालिका से अंकित जैलदार, सीवर से चेयरपर्सन हेमलता सैनी, और पूंडरी में चेयरपर्सन बबली गोस्वामी ने जीत हासिल की।

3 नगर पालिकाओं में बीजेपी की हार

कैथल की कलायत नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी अंकित जैलदार ने बीजेपी के मेनपाल राणा को हराया। अंकित जैलदार को 5824 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी 2,862 वोट ही हासिल कर पाए। वहीं, सीवन नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता सैनी ने 263 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी शैली मुंजाल को हराया। बता दें कि हेमलता को 3,594 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी शैली मुंजाल के खाते में 3,331 वोट आए।

इसी तरह पूंडरी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी बबली गोस्वामी ने अन्य निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डी सैनी को हराकर चेयरपर्सन बनी। उन्होंने 4,827 वोट हासिल किए, जबकि गुड्डी सैनी को 3,498 वोट मिले। वहीं, बीजेपी पूंडरी में तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान एक और दिलचस्प बात रही, जब एक उम्मीदवार ने मात्र 1 वोट से जीत हासिल की। बता दें कि सीवन नगर पालिका में वार्ड नंबर-5 से निर्दलीय पार्षद बेअंत कौर सिर्फ 1 वोट से चुनाव जीती हैं।

सीवन में पहली बार हुए चुनाव

पिछले चुनावों की बात करें, तो कलायत नगर पालिका में पिछली बार बीजेपी की ओर से शशि बाला कौशिक प्रधान रही। इसके अलावा पूंडरी नगर पालिका में बीते चुनावों में सुनीता सैनी नगर पालिका अध्यक्ष रही। उन्हें बीजेपी का समर्थन मिला था। वहीं, सीवन नगर पालिका में पहली बार चुनाव हुए हैं, क्योंकि इससे पहले सीवन को नगर पालिका का दर्जा नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: हरियाणा मेयर चुनाव परिणाम: 10 में से 7 सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने लहराया परचम, देखें सीट वाइज विजेताओं की सूची

Similar News