अविश्वास प्रस्ताव: कैथल में मनजीत कौर को ब्लॉक समिति कांग्रेस चेयरमैन के पद से हटाया, बीजेपी के 12 सदस्यों ने वोट डाले
kaithal News: कैथल में आज ब्लॉक समिति कांग्रेस चेयरपर्सन के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। बीजेपी के 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के हक में वोट डाला है।
kaithal News: कैथल में आज यानी मंगलवार 12 नवंबर को सीवन ब्लॉक समिति के कांग्रेस की चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज ब्लॉक समिति के सदस्यों ने वोटिंग की है। ब्लॉक समिति के 16 में से 13 लोगों ने वोट डाले थे, जिनमें केवल एक वोट मनजीत कौर के समर्थन में डाला गया था। 12 वोट अविश्वास प्रस्ताव के हक में किए गए।
ऑफिस के बाहर पुलिस बल तैनात
कैथल के एडीसी बाबूलाल ने 28 अक्टूबर को ब्लॉक समिति के सभी 16 सदस्यों को नोटिस के जरिये सूचित किया गया था कि भारतीय जनता पार्टी के सभी 12 सदस्य गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ डेवलपमेंट पंचायत ऑफिस आने के लिए कहा गया था। ऑफिस में आने पर विपक्ष के लोगों मे उनका जमकर विरोध किया। ऐसे में नेताओं के बीच हाथापाई या मारपीट न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस बल ने मौके पर स्थिति को संभाला, जिसके बाद वोट देने की प्रक्रिया को शुरू किया गया।
6 सदस्यों के वोट जरूरी
मनजीत कौर को उसके पद से हटाने के लिए जरुरी था कि 16 सदस्यों में से 11 लोग उनके खिलाफ वोटिंग करें। दूसरी तरफ मनजीत कौर को जीतने के लिए समिति के 16 सदस्यों में से केवल 6 सदस्यों का उनके हक वोट होना जरुरी था।लेकिन केवल एक सदस्य ने उनके हक में वोट किया। मनजीत कौर के खिलाफ जारी अविश्वास प्रस्ताव को पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने लीड किया था। वोट के परिणाम आने के बाद मनजीत कौर को ब्लॉक समिति कांग्रेस चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया है।