Heavy license training scam: कैथल में हेवी लाइसेंस ट्रेनिंग में लगवाते थे फर्जी हाजिरी, रिश्वत लेते रोडवेज चालक पकड़ा, साथी फरार

हरियाणा के कैथल में घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। हेवी लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल में रोडवेज चालक बिना ट्रेनिंग दिए ही फर्जी हाजिरी लगाने का खेल चला रहा था। उसे तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साथी फरार है।

Updated On 2025-07-07 19:11:00 IST

कैथल में एंटी क्रप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में रिश्वत का आरोपी चालक। 

Heavy license training scam : हरियाणा रोडवेज के हेवी लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल कैथल में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला ने कार्रवाई करते हुए रोडवेज चालक हाकम सिंह को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वर्कशॉप, सामान्य बस अड्डा कैथल से की गई। आरोपी ने एक युवक से हेवी ड्राइविंग लाइसेंस की ट्रेनिंग में फर्जी हाजिरी दिखाने के बदले रिश्वत मांगी थी।

सरकारी फीस करवा दी थी जमा, और भी मांग रहे थे

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह कैथल स्थित हेवी लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहा है। उसने इसके लिए 3,540 रुपये की सरकारी फीस भी जमा करवाई थी। ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात हाकम सिंह और जोरा सिंह नामक चालकों से हुई, जिन्हें ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षकों के रूप में तैनात किया गया था।

पैसे दे दो, ट्रेनिंग ठीक से हो जाएगी

शिकायत के अनुसार, दोनों चालकों ने उसे कई बार भरोसा दिलाया कि उसकी ट्रेनिंग ठीक से पूरी हो जाएगी। 2 जुलाई 2025 को जब शिकायतकर्ता ने हाकम सिंह से बात की तो उसने 3 हजार रुपये नकद देने की मांग की और कहा कि इसके बाद उसे केवल सेंटर में हाजिरी लगानी है बाकी काम वह खुद कर देगा। इसके बाद 7 जुलाई 2025 को जोरा सिंह से संपर्क करने पर उसने भी यही बात कही और कहा कि वह फिलहाल मुरथल में ट्रेनिंग दे रहा है, इसलिए पैसे हाकम सिंह को दे दिए जाएं।

हाकम सिंह को 3 हजार रुपये के साथ पकड़ा

शिकायत के आधार पर Vigilance टीम ने कैथल में जाल बिछाया और हाकम सिंह को शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और गवाहों की उपस्थिति में की गई। सह आरोपी जोरा सिंह की गिरफ्तारी अभी बकाया है और उसकी तलाश जारी है। इस मामले में आरोपी हाकम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News