कैथल कोर्ट का अनोखा फैसला: हत्या की जांच का जिस SHO पर था जिम्मा, उसे ही कोर्ट ने लॉकअप में भेजा

हरियाणा के कैथल में अदालत ने लापरवाह पुलिस इंस्पेक्टर को कड़ा संदेश दिया। गवाही से बार-बार गैरहाजिर रहने पर उन्हें वर्दी में ही लॉकअप में भेज दिया। जानें क्या रहा पूरा मामला।

Updated On 2025-09-11 17:05:00 IST
कैथल कोर्ट ने गवाही में लापरवाही पर पुलिस इंस्पेक्टर को ही लॉकअप में भेज दिया। 

कैथल कोर्ट का अनोखा फैसला : हरियाणा के कैथल में गुरुवार को अदालत ने एक अनोखा और कड़ा फैसला सुनाया। हत्या के एक मामले में गवाही के लिए बार-बार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने जांच अधिकारी को ही सजा दे दी। अदालत ने सिरसा जिले के बड़ागुढा थाने में तैनात SHO इंस्पेक्टर राजेश कुमार को कोर्ट परिसर में बने लॉकअप में एक घंटे तक बंद रखा। यह वाक्या इतना अप्रत्याशित था कि कोर्ट में मौजूद वकील और पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। SHO को हिरासत में लेने के आदेश अदालत ने इसलिए दिए क्योंकि उन्होंने कई बार नोटिस और वारंट जारी होने के बावजूद पेशी पर हाजिर होने में लापरवाही दिखाई।

लिखित आदेश के बाद पेशी

जानकारी के अनुसार, कैथल की विशेष अदालत ने SHO राजेश कुमार को सुबह करीब 10:30 बजे लॉकअप में भेजने के आदेश दिए। उन्हें 11:30 बजे तक बंदियों के लिए बने स्थान पर रखा गया। शुरुआत में मौखिक आदेश पर पुलिस ने SHO को लॉकअप में डाला और करीब एक घंटे बाद लिखित आदेश आने के बाद ही उन्हें अदालत में पेश किया गया। गवाही पूरी होने के बाद SHO को रिहा कर दिया गया।

2021 का हत्या का केस

मामला कैथल जिले के सीवन थाना क्षेत्र के गांव ककहेड़ी का है। वर्ष 2021 में मनीष नामक युवक की हत्या हुई थी। शिकायतकर्ता राजवीर सिंह ने अपने भतीजे की हत्या को लेकर FIR दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर राजेश कुमार के पास थी। उन्हें कई बार गवाही के लिए अदालत में बुलाया गया, लेकिन वे अनुपस्थित रहे। 29 अगस्त को अदालत ने उनकी गैरहाजिरी को गंभीर मानते हुए गैर-जमानती वारंट जारी किए थे।

सबक बना कोर्ट का फैसला

गुरुवार को जब SHO कोर्ट पहुंचे तो जज ने पेशी से पहले ही उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया। यह कार्रवाई न केवल SHO के लिए बल्कि अन्य जांच अधिकारियों के लिए भी एक संदेश है कि अदालत के आदेशों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अदालत ने यह साफ कर दिया कि जांच अधिकारी अगर गवाही में देरी करेंगे तो सख्त कार्रवाई हो सकती है। इस फैसले को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच चर्चा रही। कोर्ट परिसर में यह मामला दिनभर सुर्खियों में रहा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News