Bike Theft: कैथल में कुख्यात बाइक चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 8 बाइकें, DSP ने की अपील
Bike Theft Case: कैथल में पुलिस ने बाइक चोर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई 8 बाइकें भी जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
कैथल में बाइक चोर गिरफ्तार।
Bike Theft Case: कैथल में CIA पुलिस की टीम ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 बाइकें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सभी बाइकें अलग-अलग जगह से चुराई है।
आरोपी ने बाइक बेचने के बेचने के लिए उन्हें खंडहर में छिपा रखा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 7 बाइक कैथल शहर और 1 बाइक रोहतक से चुराई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच करेगी।
22 जुलाई के दिन की चोरी
आरोपी की पहचान 27 साल के संजीव के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कौल गांव के रहने वाले विनोद ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि 22 जुलाई को वह अपनी बाइक बाहर सड़क पर खड़ी करके किसी काम से अदालत गया हुआ था। लेकिन जब वापस लौटा तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली, जिसके बाद पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
इन बाइकों को चुराता था आरोपी
CIA-1 प्रभारी SI जसवंत सिंह की टीम ने मिलकर आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 8 बाइकें बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी मुख्य तौर पर स्पलेंडर प्लस और डीलक्स बाइक को अपना निशाना बनाता था। जांच में पता लगा है कि आरोपी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था।
पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ करके पता लगाएगी कि चोरी की इस वारदात में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। DSP ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी गाड़ी को हमेशा सुरक्षित जगह पर खड़ा करें। इसके अलावा गाड़ी में उचित लॉकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।