कैथल: बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही बस से 20 क्विंटल नकली मावा जब्त, ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार

इस दोहरे संकट ने हरियाणा पुलिस को हिलाकर रख दिया है। एक ओर 7 दिन बाद भी आईपीएस पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है, वहीं दूसरी ओर एएसआई की मौत ने जांच को एक नया और विवादास्पद मोड़ दे दिया है।

Updated On 2025-10-14 16:19:00 IST

बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही बस से मावा जब्त। (सांकेतिक फोटो) 

हरियाणा के कैथल जिले में फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर 20 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है। यह मावा बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही एक यात्री बस से बरामद किया गया। यह मावा बस के नीचे सामान रखने वाले लगेज एरिया में छुपाकर ले जाया जा रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने देर रात हिसार की ओर से आ रही बस को तितरम मोड़ पर रुकवा लिया। तलाशी के दौरान बस के लगेज एरिया में छुपाया गया नकली मावा मिला, जिसे विभाग ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। बस में यात्री भी मौजूद थे, लेकिन मावे को इतने गोपनीय तरीके से छुपाया गया था कि किसी को भी इसमें मिलावटी सामान होने की भनक तक नहीं लगी।

हरियाणा के कई जिलों में होनी थी सप्लाई

फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. पवन चहल ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बीकानेर से भारी मात्रा में नकली मावा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जाता है। सप्लाई किए जाने वाले जिलों में मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल और अंबाला शामिल थे। इस सूचना के आधार पर विभाग ने रात को ही तितरम मोड़ पर नाका लगाया और लगभग तीन बजे के करीब संबंधित बस को रोक लिया गया। तलाशी के दौरान बस से करीब दो हजार किलोग्राम नकली मावा बरामद हुआ। यह मावा 100 टीन में भरकर छुपाया गया था।

बिना लाइसेंस और बिल के हो रही थी ढुलाई

मावा जब्त होने के बाद अधिकारियों ने जब बस ड्राइवर से मावे की खरीद से संबंधित बिल और आवश्यक लाइसेंस मांगा, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे यह स्पष्ट हो गया कि मावे की यह खेप अवैध रूप से लाई जा रही थी।

जांच के दौरान बस ड्राइवर रामरतन ने यह बात कबूल की कि वे यह मावा बीकानेर से चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे। उसने बताया कि वह पार्टी का नाम नहीं जानता, लेकिन उसे फोन नंबर के जरिए बताया गया था कि यह मावा कहां पहुंचाना है। ड्राइवर ने यह भी बताया कि 100 टीन में से कुछ टीन हिसार में उतारे जा चुके थे, जबकि शेष मावा कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में उतारा जाना था।

नकली मावा नष्ट

फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. पवन चहल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मावा पूरी तरह से नकली पाया गया है। विभाग ने तुरंत मावे को जब्त कर लिया और मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही, मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिए गए हैं ताकि मिलावट की प्रकृति का पता चल सके। घटनास्थल पर पुलिस को बुलाकर बस के ड्राइवर रामरतन और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। बस को भी थाने ले जाया गया। इस कार्रवाई से त्योहारी मौसम में नकली खाद्य सामग्री सप्लाई करने वालों को एक सख्त संदेश गया है। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News