Public Hearing: महिला के पति को नहीं खोजने पर जुलाना SHO पर भड़कीं विनेश फोगाट
जुलाना में जन सुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायक पुलिस पर जमकर बरसीं। लापता व्यक्ति के मामले में उन्होंने थाना प्रभारी पर गैर-जिम्मेदार होने और शराब पीने का आरोप लगाया।
जुलाना थाना प्रभारी से फोन पर बात करतीं विधायक विनेश फोगाट।
हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट मां बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर आई हैं। जुलाना रेस्ट हाउस में जन सुनवाई के दौरान एक परिवार की शिकायत पर उन्होंने सीधे जुलाना थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। विनेश फोगाट ने थाना प्रभारी से सीधे बात कर कहा कि उन्हें बोलने की समझ नहीं है और वह शराब के नशे में लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जंगलराज चल रहा है, जहां पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।
जुलाना SHO पर क्यों भड़कीं विधायक?
जन सुनवाई के दौरान जुलाना क्षेत्र के लोगों ने विधायक विनेश फोगाट को बताया कि एक महिला का पति 14 अगस्त से लापता है। इस गंभीर मामले की सुनवाई कर विधायक ने तुरंत जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को फोन लगाया। जब उन्होंने कार्रवाई के बारे में पूछा तो एसएचओ पर कथित तौर पर लापरवाही भरा जवाब देने का आरोप है। एसएचओ के इस जवाब पर विनेश फोगाट भड़क गईं। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी बनती है, आप एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हो। उन्होंने सीधे-सीधे एसएचओ पर नशे में होने का आरोप लगाया और सवाल किया कि ये कब आए हैं जुलाना में? इस पर जब एक कार्यकर्ता ने उन्हें एसएचओ को निलंबित (सस्पेंड) कराने के लिए कहा तो विनेश ने जवाब दिया कि क्या फर्क पड़ना है, आज हरियाणा में मुख्यमंत्री को भी कुछ नहीं मान रहे हैं। यह घटना दिखाती है कि कैसे जनप्रतिनिधियों को भी अधिकारियों की लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है।
मनीषा हत्याकांड पर कहा- हम उसे न्याय दिलाने जाएंगे
जुलाना में जन समस्याएं सुनने के बाद विनेश फोगाट ने भिवानी की मनीषा कथित हत्याकांड पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम खुद भुक्तभोगी हैं और आज तक न्याय के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भी डराने, धमकाने और लालच देने की कोशिश की गई थी।
विनेश फोगाट ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है और अब तो जींद जैसे शांत माने जाने वाले जिले में भी रोजाना अपराध की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मनीषा केस का जिक्र कर कहा कि एक ही बात सकारात्मक है कि भिवानी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज जाति-धर्म से ऊपर उठकर एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा कि मनीषा हमारी बहन है और हम उसे न्याय दिलाने के लिए जाएंगे। अगर आज इस बहन को इंसाफ मिला तो प्रदेश की हर बेटी को पुलिस और कानून पर विश्वास मिलेगा।
अफसरों की चल रही सरकार, फोन तक नहीं उठाते
विधायक विनेश फोगाट ने सरकार पर सीधा हमला कर कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि अधिकारियों की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बैठे कुछ अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते। उनके अनुसार, अधिकारी न तो जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और न ही खुद मुख्यमंत्री की। यह स्थिति प्रदेश की शासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विनेश फोगाट ने जुलाना में एक चेयरमैन के रिश्वत लेते पकड़े जाने की घटना का जिक्र किया और कहा कि भाजपा में अधिक से अधिक रिश्वत लेने की होड़ लगी है। उन्होंने खुद भी कई बार भ्रष्टाचार को उजागर किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जनता से भी जागरूक होने की अपील कर कहा कि अगर जनता जागरूक हो जाए तो ऐसे कई भ्रष्ट लोग पकड़े जा सकते हैं।
जुलाना थाना प्रभारी ने आरोपों का खंडन किया
जुलाना के थाना प्रभारी रविंद्र ने विधायक विनेश फोगाट के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि यह विधायक का पहला फोन था, इसलिए उन्होंने उनसे पूछा कि वह कौन बोल रही हैं। रविंद्र ने यह भी साफ किया कि उन्होंने विनेश फोगाट को मामले की जांच जारी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने शराब पीने के आरोप को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह कभी शराब नहीं पीते हैं।