जींद में बच्ची के साथ क्रूरता: दो वर्षीय बच्ची का शव कंबल में लिपटा मिला, ऊपर थीं ईंटें और मुंह में कपड़ा
हरियाणा के जींद में दो वर्षीय बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की गई, जिससे सभी का दिल दहल गया। बच्ची के शव को कंबल में लपेटकर उसके ऊपर ईंटें रखी गई थीं और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।
जींद में बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते पुलिस कर्मचारी।
जींद में बच्ची के साथ क्रूरता : हरियाणा के जींद के दड़ा मोहल्ला में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची के मुंह में कपड़ा था और उसका शव कंबल में लिपटा हुआ था। परिजन बच्ची को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन पुलिस कार्रवाई से मना कर शव को घर ले गए। फिर सूचना मिलने पर डायल 112 बच्ची के घर पहुंची और शव को दोबारा नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संदीप कुमार नागरिक अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है क्योंकि पहले वे बिना पुलिस कार्रवाई के ही शव को अपने साथ ले गए थे। ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या लगने वाला यह यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध व रहस्मयी हो गया है।
घर के पास खेलते हुए लापता हुई
उत्तर प्रेदश के आगरा निवासी महिला कई वर्षों से शहर के दड़ा मोहल्ला में रह रही है। उसका चार वर्षीय बेटा और दो वर्षीय बेटी थी। वह घरों में झाडू व पोछा करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही है। सोमवार दोपहर को उसकी बेटी बच्चों के साथ खेल रही थी। करीब एक घंटे बाद देखा तो वह नहीं मिली, जिस पर उसकी आसपास तलाश की गई। कुछ देर बाद वह मकान के पास ही कंबल में लिपटी हुई मिली। उसके मुंह में भी कपड़ा ठूंसा हुआ था। परिजन तुरंत उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले भी दो बार लापता हो चुकी है बच्ची
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दड़ा मोहल्ला निवासी विकास ने बताया कि बच्ची के मुंह पर कपड़ा था और वह कंबल में लिपटी हुई थी। उसके ऊपर ईंटे रखी थी। बच्ची को अस्पताल ले आए। पहले भी दो बार बच्ची गायब हो चुकी है। डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि बच्ची का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बच्ची के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।