जींद में सरपंच की बेरहमी से हत्या: घर लौटते वक्त सिर में मारी गोली
रात में सरपंच अपनी बाइक से पिंडारा और रधाना गांव के बीच से गुजर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर उन्हें गोली मार दी।;
सरपंच रोहताश।

हरियाणा के जींद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चाबरी गांव के सरपंच रोहताश (46) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार रात करीब 12:30 बजे की है, जब सरपंच अपने काम से जींद शहर से वापस घर लौट रहे थे।
घर लौटते समय घात लगाकर हमला
जानकारी के अनुसार सरपंच रोहताश अपनी बाइक पर पिंडारा और रधाना गांव के बीच से गुजर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उनसे छीना-झपटी की और उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली। इसके बाद, उसी रिवॉल्वर से रोहताश के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश अंधेरे में फरार हो गए।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के पास ही उनकी रिवॉल्वर पड़ी मिली, जबकि उनका मोबाइल जेब में ही था।
सरपंच लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे
रोहताश मूल रूप से सोनीपत के शामड़ी गांव के निवासी थे, लेकिन पिछले 30 सालों से वह चाबरी गांव में ही रह रहे थे। गांव में वह डॉक्टरी की प्रेक्टिस करते थे और लोगों को दवाइयां भी देते थे। उनकी पहचान एक समाजसेवी और हंसमुख व्यक्ति के रूप में थी, जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे। रोहताश ने मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर का कोर्स किया हुआ था। उनके पिता रघुबीर का निधन कई साल पहले हो चुका था। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा और बेटी शामिल हैं।
पंचायत चुनाव में मिली थी बड़ी जीत
रोहताश ने 2022 में हुए पंचायत चुनाव में चाबरी गांव के सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था। चाबरी और भिड़ताना गांव में पहले चुनाव का बहिष्कार किया गया था, जिसके बाद 14 अगस्त 2023 को यहां चुनाव हुए। चाबरी में कुल 1200 में से 1029 वोट पड़े थे, जिसमें रोहताश को 611 वोट मिले थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 197 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।
किसी से कोई रंजिश नहीं थी
रोहताश का गांव में व्यवहार काफी अच्छा बताया जा रहा है और ग्रामीणों के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में उनकी हत्या क्यों की गई, यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश, लूटपाट या किसी अन्य कारण की संभावनाएं शामिल हैं। इस जघन्य अपराध से पूरे इलाके में भय का माहौल है और ग्रामीण सदमे में हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करेगी और सरपंच रोहताश को न्याय मिलेगा।