जींद में युवक ने निगला जहर: पार्टनरों से धोखा मिलने के बाद उठाया कदम, सुसाइड नोट छोड़कर ठहराया जिम्मेदार

जींद में पार्टनरों के धोखा देने पर युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें पार्टनरों को जिम्मेदार ठहराया।

Updated On 2024-08-16 19:18:00 IST
जींद में जहर निगलकर आत्महत्या करने वाला युवक।  

जींद: पार्टनरों द्वारा बिना पूछे लाइब्रेरी बेचे जाने व हिस्सेदारी की राशि देने से मना करने से खफा व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा सुसाइड नोट छोड़ा गया है, जिसमें तीन पार्टनरों को जिम्मेवार ठहराया गया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक के तीन पार्टनरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

दिल्ली में लाइब्रेरी चलाता था मृतक

गांव लोन निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई मंदीप, गांव दुर्जनपुर हाल आबाद नरवाना निवासी विनय अत्री, मोहित अत्री तथा राजेश अत्री के साथ पार्टनरशिप में दिल्ली मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी चलता था। तीनों आरोपितों ने उसके भाई से बिना पूछे तथा बताए लाइब्रेरी को बेच दिया। जिसके बाद उसके भाई ने ऐतराज जताया और अपनी हिस्सेदारी के रुपए मांगे, लेकिन आरोपितों ने कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। बाद में आरोपियों ने गांव लोन आकर उसके भाई को धमकी दी, जिसके बाद उसका भाई परेशान रहने लगा और उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

जेब से मिला सुसाइड नोट

संदीप ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें तीनों आरोपितों को जिम्मेवार ठहराया गया। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर विनय, मोहित तथा राजेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शहर थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। मृतक द्वारा सुसाइड नोट छोड़ा गया है। तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Similar News