जींद में महिला की हत्या: पति ने सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मारी, दीवार पर लिखा- अगला नंबर सूरज-सोनू का
Woman Murder In Jind: जींद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Woman Murder In Jind: जींद से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। आज यानी 5 अप्रैल शनिवार को एक पति ने अपनी पत्नी की चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
पूरा मामला जींद के नरवाना की इंद्रा कॉलोनी का है। मृतका की पहचान 28 साल की नेहा के तौर पर हुई है। नेहा के पति का नाम सूरज है। सूरज राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि नेहा प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का काम करती थी। बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि सूरज ने गुस्से में आकर चटनी कूटने वाली कुंडी उठाकर नेहा के सिर में दे मारी। जिसके बाद नेहा लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर गिर गई, जिसके बाद सूरज वहां से फरार हो गया, नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।
पति को था अवैध संबंध का शक
ऐसा कहा जा रहा है कि सूरज को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध था। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ करता था। झगड़े की वजह से कुछ दिन पहले नेहा अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। दो-तीन दिन बाद सूरज ने नेहा को वापस बुलाने के लिए ससुरालियों से रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद सूरज बच्चों समेत नेहा को घर ले आया था। जिसके बाद बीते दिन यानी शुक्रवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया था।
Also Read: फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, DC ऑफिस को मिला ई-मेल
मृतका के फूफा ने पुलिस को क्या बताया ?
मृतका के फूफा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि नेहा की मौत हो गई है। उसने मौके पर पहुंच कर देखा तो नेहा का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इसके बाद नेहा की बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पापा ने मम्मी के सिर में पत्थर की कुंडी मारी है। कई बार वार किए, जिससे उसके सिर से खून निकल आया था। पुलिस ने जब मृतका के फूफा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नेहा का किसी के साथ अफेयर नहीं था।
बता दें कि सूरज और नेहा के 4 बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है। हत्या के बाद आरोपी ने घर की दीवार पर लिखा था कि अब सूरज और सोनू की बारी है। इसके बाद वह मौके से भाग खड़ा हुआ। डीएसपी अमित भाटिया का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Also Read: चरखी दादरी में महिला क्लर्क की हत्या, अस्पताल में शव छोड़ भागे ससुराली, 4 लोगों पर केस दर्ज