Punjab Haryana High Court: हाईकोर्ट की जज निधि गुप्ता ने जींद कोर्ट का किया निरीक्षण, बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

Punjab Haryana High Court: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश निधि गुप्ता ने आज जींद कोर्ट का निरीक्षण किया है। इसके अलावा कोर्ट में न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई भी की है।

Updated On 2025-03-07 21:08:00 IST
हाईकोर्ट की न्यायाधीश निधि गुप्ता।

Punjab Haryana High Court: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश निधि गुप्ता ने आज शुक्रवार 7 मार्च को जींद कोर्ट का निरीक्षण किया है। न्यायाधीश ने प्रशासनिक कार्यों की गहनता से जांच की गई। निरीक्षण के वक्त न्यायाधीश के साथ जिला कोर्ट के न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर भी मौजूद रहे। निरीक्षण के वक्त न्यायाधीश निधि गुप्ता ने लोगों से बात की और समस्याओं के बारे में भी पता किया।

सभी को समान रूप से न्याय मिलता है- निधि गुप्ता

न्यायाधीश निधि गुप्ता ने कोर्ट में मामले की सुनवाई की है। निधि गुप्ता ने कहा कि न्यायपालिका में सभी व्यक्तियों को समान रूप से न्याय मिलता है,चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है। कोर्ट का निरीक्षण करने से पहले  निधि गुप्ता ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। उस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया है।

Also Read: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए वोटिंग जारी, रोहतक को छोड़कर इन जिलों में हो रहा मतदान

निधि गुप्ता को मांगों का ज्ञापन दिया 

न्यायमूर्ति निधि गुप्ता ने जिला बार एसोसिएशन का दौरा किया और वकीलों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास लोहान और उनकी टीम ने निधि गुप्ता को मांगों का ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में जींद में वकीलों के नए चैंबरों के बनाने को लेकर मंजूरी, वकीलों के वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था से जुड़ी मांगे शामिल हैं।निधि गुप्ता ने कहा कि बार एवं बेंच के बीच मजबूत संबंध होने चाहिए।

निधि गुप्ता ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में जितनी महत्वपूर्ण भूमिका न्यायपालिका की होती है, उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका अधिवक्ताओं की भी होती है। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर राठौर, एडीजे चन्द्रहास, नेहा नौहरिया, कृति जैन, फैमिली कोर्ट की जज शिफा कर्ण सिंह, सीजेएम जसबीर कौर, पूजा सिंगला, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विवेक सिंह भी मौजूद रहे।

Also Read: डॉक्टरों की लिखावट समझने में अब नहीं होगी परेशानी, हाईकोर्ट का आदेश- चंडीगढ़ PGI बनाएगा फॉर्मूला

Similar News