Crime News: जींद में खाकी का डर दिखाकर हड़पे 19 लाख रुपये, ठगी का तरीका देख उड़ जाएंगे होश

नरवाना की सीआईए टीम ने फर्जी एसएचओ समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा हुआ है, उससे पुलिसकर्मी भी सकते में हैं। पढ़िये पूरा मामला...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-18 16:45:00 IST
नरवाना सीआईए ने फर्जी महिला एसएचओ समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट किया।

हरियाणा के जींद जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने फर्जी एसएचओ बनकर अपने साथियों के साथ नरवाना के एक शख्स से 19 लाख रुपये ठग लिए। शख्स को जब लगा कि वह असली एसएचओ नहीं है, तो उसने तुरंत संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सीआईए को सौंप दी गई। नरवाना सीआईए पुलिस ने अब फर्जी एसएचओ समेत सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के पास से 19 लाख रुपये और एक गाड़ी बरामद की है। 

फर्जी एसएचओ बनकर कैसे लूटे 19 लाख रुपये 
नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि बडनपुर निवासी अनूप ने शिकायत दी थी कि वो 15 अप्रैल को दनौदा निवासी अपनी परिचित युवती के साथ बेलरखां से नरवाना की ओर जा रहा था। रास्ते में आई 10 कार उनकी बाइक के आगे आकर रूकी। इससे पहले की वे कुछ समय पाते, कार से उतरे लोगों ने उन दोनों को जबरन कार में बैठा लिया। रास्ते में उन पर आरोप लगाए गए और मारपीट की जाने लगी। इसके बाद अंबरसर की तरफ गाड़ी को घूमा लिया, जहां फिर से मारपीट की गई। 

रेप के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी 
शिकायतकर्ता ने बताया कि कार में एक महिला भी मौजूद थी, जो खुद को एसएचओ बता रही थी। उसने धमकी दी कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए तो वो रेप के केस में फंसा देगी। वो इतना डर गया कि उसने तुरंत अपने साथी से 19 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। पैसा मिलते ही आरोपियों ने उसे अपोलो चौक पर उतार दिया। इसके बाद उसने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को भी शिकायत देकर अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। 

पूछताछ में कई वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान शामदो निवासी सुखविंद्र, खरल निवासी संदीप, अनिल उर्फ नील के रूप में हुई है। इसके अलावा रीना और मंजीत ढिल्लों को भी अरेस्ट किया गया है। मंजीत फर्जी एसएचओ की भूमिका निभाती थी। पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ठगी के अन्य वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है। 

Similar News