जींद में दिनदहाड़े युवक की हत्या: गोली मारकर दिया वारदात को अंजाम, बुटाना नहर मोड पर बस से उतरा था मृतक

जींद में बस से उतरते ही युवक की आरोपी ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Updated On 2024-11-29 15:20:00 IST
युवक को गोली मारता हुआ आरोपी। 

सफीदों/जींद: नगर के पानीपत रोड स्थित बूटाना नहर मोड़ के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कला निवासी संजय के रूप में हुई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर काफी तादाद में लोग पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया। गोली लगने के कारण संजय की मौके पर ही मौत हो गई। मामला आपसी पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

बस से उतरते ही मारी गोली

जानकारी अनुसार गांव ऐंचरा कलां निवासी संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस (Bus) में सवार होकर सफीदों आ रहा था। जैसे ही बस बुटाना नहर मोड पर रुकी तो संजय उसमें से उतरा। संजय के उतरते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया। गोलियां लगते ही संजय मौके पर ही ढेर हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गया। गोलियां चलते ही आसपास हड़कंप मच गया और राहगीर व आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंची और वहां का निरीक्षण किया।

खून से लथपथ मिला युवक का शव

गोलियां लगने के कारण घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल की तत्काल बैरिकेटिंग की। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। इस मामले में सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक को गोली मारने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर गोली चलाता दिख रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Similar News