जींद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म: आरोपी ने पहले किया अपहरण, कमरे में बंधक बनाकर बनाया हवस का शिकार

जींद में नाबालिग का अपहरण कर एक युवक ने कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

Updated On 2024-11-26 19:03:00 IST
जींद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म।  

जींद: अलेवा थाना इलाका के गांव से नाबालिग लड़की का एक युवक ने अपहरण कर लिया। आरोपी ने नाबालिग को सुनसान स्थान पर एक कमरे में ले जाकर बंधक बनाते हुए अपनी हवस का शिकार बनाया। अलेवा थाना पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ अपहरण (Kidnapping) करने, बंधक बनाने, दुष्कर्म करने, धमकी देने, छह पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घर से गायब हो गई थी नाबालिग

अलेवा थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से अचानक गायब हो गई। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने के बाद भी उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। गत दिवस उसकी बेटी अपने आप ही घर वापस लौट आई। पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि गांव के ही रहने वाले नीरज ने उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी उसे अज्ञात स्थान पर लेकर गया और एक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता को दी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि सुनसान क्षेत्र में आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। बाद में आरोपित उसे गांव के निकट छोड़कर मौके से फरार हो गया। अलेवा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नीरज नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी युवक की तलाश में दबिश दे रही है।

Similar News