नहर से मिला डेढ़ साल के बच्चे का शव: दो दिन पहले बाइक सवार लोगों ने किया था मासूम का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

Child Murder in Jind: जींद में डेढ़ साल के मासूम बच्चे काशव नहर से बरामद किया गया है। पुलिस आरपियों की तलाश में जुटी हुई है।;

Update:2025-03-15 19:07 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Child Murder in Jind
  • whatsapp icon

Child Murder in Jind: जींद के छात्तर गांव से अपहरण किए गए डेढ़ साल के मासूम का शव नहर से बरामद हुआ है। आरोपियों ने अपहरण के बाद मासूम को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण के अलावा हत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

गली से किया था बच्चे का अपहरण

पुलिस के मुताबिक छात्तर गांव के रहने वाले अमित के डेढ़ वर्षीय बेटे यश का बीते दिन 13 मार्च दोपहर बाद बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने गली से अपहरण कर लिया था। ग्रामीणों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी गांव बुआना की तरफ फरार हो गए। ग्रामीणों ने बाइक सवार तथा मासूम को हर जगह तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार शाम को मासूम यश का शव गांव बडनपुर के निकट सिरसा ब्रांच नहर से बरामद हुआ। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस तथा तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद यश के शव को सिरसा ब्रांच नहर में फेंक दिया गया।

Also Read: गुरुग्राम में ऑटो चालक की बेरहमी से पीटकर हत्या, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उचाना थाना पुलिस ने पहले दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। मासूम का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मृतक के पिता अमित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि अपहरण किए गए बालक का शव सिरसा ब्रांच नहर से बरामद हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: नूंह में दिनदहाड़े फायरिंग, नमाज अदा करके लौट रहे व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Similar News