जींद में लुटेरी दुल्हन गिरोह: 1.60 लाख में करवाई शादी, दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दे मांगे 2 लाख
हरियाणा के जींद में लुटेरी दुल्हन गिरोह जैसा मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने शादी के नाम पर पहले 1.60 लाख रुपये ले लिए और बाद में पता चला कि दुल्हन तो पहले से शादीशुदा है।
जींद में फर्जी शादी करके युवक को फंसाने का मामला आया सामने।
जींद में लुटेरी दुल्हन गिरोह : जींद में फर्जी शादी करवाकर युवकों को ठगने वाले एक गिरोह के बारे में पुलिस को शिकायत मिली है। युवती से फर्जी शादी करवाकर एक लाख 60 हजार हड़पने तथा दुष्कर्म के मामले मे फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की डिमांड करने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो युवतियों को नामजद कर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
दो लड़कियों के फोटो दिखा एक पसंद करवाई
गांव ढाकल निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव भौंगरा निवासी मनजीत से दोस्ती रही है। मनजीत का जानकार नरसी रिश्ते करवाता है। गत पांच अगस्त को नरसी उसके घर आया और दो लड़कियों के फोटो दिखाते हुए रिश्ता लेने की बात कही। फोटो देखने के बाद उसने एक लड़की को पसंद कर लिया। जिसका नाम नरसी ने पूजा बताया। दूसरी लड़की को पूजा की बड़ी बहन रेखा बताया। नरसी ने दोनों का गरीब परिवार बताया। फिर नरसी ने शादी के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये ले लिए।
कोर्ट में माला डलवा करवाई शादी, रिश्तेदार भी खड़े किए
सात अगस्त को नरसी उसे तथा उसके परिजनों को युमनानगर ले गया। जहां पर बताया गया कि दोनों लड़कियों के माता-पिता की मौत हो चुकी है। विशाल नाम के युवक को दोनों लड़कियों का भाई बताया गया। उस दौरान मुकेश, सुरेंद्र तथा दो अन्य और मौजूद थे। जो पूजा के जानकार बता रहे थे। जिसके बाद सभी लोग जगाधरी कोर्ट परिसर पहुंचे और शपथ पत्र तैयार करवा कर वहीं माला डलवा दी गई। जिसके बाद वह पूजा को विदा कर अपने घर ले आया।
पत्नी को फोन पर बात करते सुना तो खुला राज
युवक ने आरोप लगाया कि दस अगस्त को उसने पूजा को फोन पर बात करते हुए सुना और उसे पता चला कि पूजा पहले से शादीशुदा है। जिसके बाद नरसी की उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। जिसने दो लाख रुपये की और डिमांड की। राशि न देने पर फर्जी शादी करवाने, दुष्कर्म करने के मामले में फंसवाने तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर गांव भौंगरा निवासी मनजीत, नरसी, युमनानगर निवासी पूजा, रेखा, विशाल, सुरेंद्र, मुकेश को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।