जींद में ITI टीचर की पीट-पीटकर हत्या: जमीनी विवाद में खेत से लौटते समय घेरा, उत्तर प्रदेश के शामली में थे कार्यरत
दो दिन की छुट्टी पर गांव आए थे, देर शाम हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। परिजनों ने बताया कि रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र में जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश के चलते आईटीआई (ITI) टीचर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। यह घटना गुरुवार देर शाम उस वक्त हुई जब टीचर अपने खेत से काम खत्म करके लौट रहे थे। इस हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।
रेस्टोरेंट के पास मिला खून से लथपथ शव
मृतक की पहचान गांव खरकभूरा निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। ओमप्रकाश उत्तर प्रदेश के शामली स्थित एक आईटीआई (Industrial Training Institute) में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। यह और भी दुखद है कि वह सिर्फ दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव खरकभूरा आए थे। शिकायतकर्ता मृतक के बेटे अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गुरुवार देर शाम अपनी मोटरसाइकिल पर तरखा रोड स्थित खेत में काम करने गए थे। रात को उन्हें सूचना मिली कि तरखा से खरकभूरा रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे उनका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है।
शरीर पर गंभीर चोटें थीं
अभिषेक जब तुरंत मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता ओमप्रकाश के शरीर पर गंभीर चोटें थीं। उनके सिर, नाक, आंख और चेहरे पर गहरे घाव थे, जो स्पष्ट रूप से क्रूरतापूर्ण पिटाई की ओर इशारा कर रहे थे। घटनास्थल पर ओमप्रकाश की मोटरसाइकिल और हेलमेट भी पड़ा हुआ था।
आसपास के लोगों से शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि गांव खरकभूरा निवासी कुछ नामजद और अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर ओमप्रकाश को घेर लिया और लाठी-डंडों से उन पर बेरहमी से हमला किया, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वर्षों पुराना था जमीनी विवाद
परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश परिवार का गांव के ही अजय और वजीर नामक व्यक्तियों के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। यह विवाद कई सालों से रंजिश का कारण बना हुआ था। परिजनों का आरोप है कि इसी पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने योजना बनाकर ओमप्रकाश की हत्या की है।
हत्या का मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के बेटे अभिषेक की शिकायत के आधार पर दो नामजद व्यक्तियों (अजय और वजीर) और तीन-चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि मौत अत्यधिक मारपीट और सिर पर लगी गंभीर चोटों के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।