Murder in Jind: पूर्व सरपंच के बेटे को खेत में तीन युवकों ने 20 चाकू मारे, चार बच्चों को पिता था

हरियाणा के जींद के काब्रच्छा गांव के पूर्व सरपंच के बेटे की खेत में तीन युवकों ने 20 चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक चार बच्चों का पिता था और उसने भाई की मौत के बाद भाभी से शादी की थी।;

Update:2025-07-06 16:32 IST
जींद के काब्रच्छा गांव का मृतक प्रीतम। फाइल फोटोmurder in jind
  • whatsapp icon

Murder in Jind : हरियाणा के जींद जिले में उचाना क्षेत्र के गांव काब्रच्छा में उस समय दहशत फैल गई, जब एक युवक की खेत में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पूर्व सरपंच वेदपाल के बेटे प्रीतम (30) के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की है, जब प्रीतम खेत में पानी लगाने गया था और वहीं तीन युवकों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

पानी देने गया था खेत, लहूलुहान हालत में मिला

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, प्रीतम के भाई मोहन ने बताया कि रात करीब 8 बजे पानी देने की बारी उनके खेत की थी। पहले मोहन को जाना था, लेकिन उसने अपने छोटे भाई प्रीतम को खेत भेज दिया। प्रीतम बाइक पर निकला और कुछ समय बाद परिवार को सूचना मिली कि वह सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा है। प्रीतम को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हमलावरों ने गर्दन, सीने और पेट पर चाकू से 20 से ज्यादा बार वार किए थे।

मरने से पहले लिया हमलावरों का नाम

मोहन के मुताबिक, प्रीतम ने दम तोड़ने से पहले हमलावरों की पहचान भी की। उसने बताया कि गांव निवासी बोकू के बेटे मनीष और दो अन्य युवक हमले में शामिल थे। ये तीनों अचानक पीछे से आए, गर्दन पकड़कर नीचे गिराया और ताबड़तोड़ चाकू मारने लगे।

भाई की मौत के बाद भाभी से की थी शादी

प्रीतम चार बच्चों का पिता था और गांव में किराना की दुकान चलाता था। पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो, प्रीतम के बड़े भाई मदन की कुछ वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। बाद में परिवार ने सामाजिक रीति-रिवाजों के तहत उसकी पत्नी की शादी प्रीतम से करवा दी थी। प्रीतम की चार व एक साल की दो बेटियां और मदन के दो बेटे हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने गांव के ही मनीष समेत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। आरोपी अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

हत्या के पीछे की वजह अब भी रहस्य

घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का दौर तेज है। कुछ लोगों का मानना है कि प्रीतम और मनीष के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रीतम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उसका मनीष से कोई सीधा संबंध था। पुलिस जमीन विवाद, खेत की सिंचाई को लेकर झगड़ा, और निजी रंजिश सहित प्रेम प्रसंग जैसे सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि जिस क्रूरता से हत्या की गई है, उससे लगता है कि हमलावरों का मकसद साफ तौर पर हत्या ही था।

गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में

प्रीतम की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से गांव में डर और तनाव का माहौल है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिला रही है।

Tags:    

Similar News