जींद में लूट कांड का खुलासा: कैंटर चालकों ने मालिक के सवा पांच लाख रुपये लूटने की रची साजिश, प्रेमिका को भगाकर शादी करना चाहता था

हरियाणा के जींद में कैंटर चालकों से हुई सवा पांच लाख रुपये की लूट का खुलासा हो गया है। कैंटर चालकों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ही लूट की साजिश रची थी। एक कैंटर चालक अपनी प्रेमिका को भगाकर शादी करना चाहता था।

Updated On 2025-05-25 18:09:00 IST

जींद में लूट कांड के आरोपियों के साथ पुलिस टीम।

जींद में लूट कांड का खुलासा : हरियाणा के जींद में जींद-गोहाना ग्रीन फिल्ड नेशनल हाइवे पर तीन दिन पहले हुई पांच लाख 17 हजार रुपये की लूट के मास्टरमाइंड खुद कैंटर के दोनों चालक थे। इन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिलवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैंटर कैटर चालक तथा दोनों दोस्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से लूटी गई राशि तथा वारदात में प्रयोग बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। अभी तक जांच में सामने आया है कि एक कैंटर चालक अपनी प्रेमिका को भगाकर शादी करना चाहता था, इसलिए उसने साथी के साथ मिलकर लूट की साजिश रची।

23 मई को रचा था लूट का ड्रामा, मालिक ने करवाया था केस

गत 23 मई शाम को जींद के जलेबी चौक से कुछ पीछे जींद-गोहाना ग्रीन फिल्ड नेशनल हाइवे पर कैंटर चालक व उसके साथी के साथ मारपीट कर पांच लाख 17 हजार 600 रुपये लूटने की सूचना पुलिस को मिली था। कैंटर चालक अजमेर बस्ती निवासी फिरोजखान, उसके साथी गांव हसनपुर निवासी अंकित का कहना था कि कार सवार आधा दर्जन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पोल्ट्री फार्मर नरवाना निवासी संदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच का आगे बढ़ाया तो कैंटर चालक फिरोज खान तथा अंकित ही लूट के मास्टर माइंड निकले। जिसके साथ गुत्थी भी सुलझ गई।

प्रेमिका को भगा ले जाने के लिए खोया विश्वास, बने लुटेरे

जब मामले को खंगाला गया तो सामने आया कि कैंटर चालक अंकित का एक युवती से अफेयर चला हुआ था। वह युवती को भगा कर ले जाना चाहता था, जिसके लिए रुपयों की जरूरत थी। अंकित ने अपने सीनियर चालक फिरोज खान से बात को शेयर किया तो उन्होंने लूट की योजना बनाई। जिसके चलते फिरोज खान ने अपने दोस्त ऑटो चालक राम कॉलोनी निवासी नवीन तथा अभिषेक से संर्पक साधा और लूट की योजना बताकर उसे अंजाम दिलवा दिया। खास बात यह है कि दोनों काफी समय से पोल्ट्री की पेमेंट ला रहे थे। चारों आरोपितों का पहले कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अब इन्होंने मालिकों का विश्वास भी खो दिया, जहां पर चालक की नौकरी करते थे।

सीसीटीवी फुटेज देखी तो दोनों चालकों के झूठ का हुआ खुलासा

लूट की सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने वहां पर सीसी कैमरा लगा दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज को खंगाला तो कैंटर धीरे-धीरे चलता दिखाई दिया। दो युवक डंडों के साथ हाइवे पर चढ़ते दिखाई देते हैं। जो भागकर कैंटर चालक की खिड़की के पास पहुंचते हैं। फिर डंडा मारने का ड्रामा करते हैं। फिर राशि वाला बैग लेकर हाइवे से नीचे खड़ी बाइक से फरार हो जाते हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपित चालकों ने लुटेरो की संख्या छह तथा कार सवार होना बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जबकि आरोपित बाइक पर पहुंचे थे। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि कैंटर के दोनों चालकों ने अपने दोनों दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई थी। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई राशि तथा बाइक को बरामद कर लिया है।

Tags:    

Similar News