CM flying raid: सफीदों के मकान में रखा था बम का जखीरा, 55 किलो बरामद

हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर बमों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह विस्फोटक सामग्री एक मकान में रिहायशी इलाके में छुपाकर रखी गई थी। इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Updated On 2025-09-30 21:33:00 IST

जींद के सफीदों में सीएम फ्लाइंग से छापा मारकर बम पटाखों का जखीरा बरामद किया। 

cm flying raid : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को वार्ड 11 में एक मकान में छापेमारी की। टीम को अवैध रूप से भंडारण किए गए 55.800 किलोग्राम बम तथा पटाखे बरामद किए हैं। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। दमकल विभाग के अधिकारी की शिकायत पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

त्योहारी सीजन के लिए किया था स्टॉक

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि वार्ड 11 निवासी देवेंद्र ने अपने घर में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया हुआ है ताकि त्योहारों के सीजन में अधिक मुनाफा कमाया जा सके। सूचना के आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। इसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल तथा चरण सिंह तथा दमकल विभाग के सुनील कुमार को भी शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने देवेंद्र के घर पर छापा मारा तो मकान मालिक वहीं मिला। जब मकान की तलाशी ली गई तो बम व पटाखों की पेटियां मिली। जिनका वजन करने पर 55.800 ग्राम पाया गया। टीम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार मुख्यालय को भेज दी और पुलिस को मौके पर बुलाकर बरामद बम पटाखों को हवाले कर दिया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने दमकल अधिकारी की शिकायत पर मकान मालिक देवेंद्र के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

विस्फोटक सामग्री का भंडारण करना जुर्म

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बम पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। रिहायशी इलाकों में विस्फोटक सामग्री का भंडारण करना कानून जुर्म है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर बम पटाखों को पकड़ा गया। आगामी कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस कर रही है। पटाखों को बेचने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है और इनकी बिक्री के लिए स्थान भी निर्धारित किया जाता है।

रधाना से भी बरामद हुए थे पटाखे

इससे पहले 28 सितंबर को भी जींद के रधाना गांव में छापामारी कर पुलिस ने 116 किलो अवैध बम और पटाखे बरामद किए थे। एवीटी स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह के अनुसार, रधाना गांव के दीपक ने त्योहारों के मद्देनजर अवैध रूप से बम और पटाखों का स्टॉक बाड़े में किया हुआ है। पुलिस ने वहां छापा मारकर पटाखे बरामद किए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News