जींद में ईंट मारकर बेरहमी से हत्या: खेत में शराब पीते समय हुआ झगड़ा, दो आरोपी फरार
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बलजीत की हाल ही में जमीन बिकी थी और उसके पास काफी पैसे थे। उन्हें आशंका है कि पैसों के लिए साजिश के तहत यह हत्या की गई है। हत्यारोपी बाइक व मोबाइल भी ले गए हैं।;

हरियाणा के जींद जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति का खून से लथपथ शव आज सुबह (28 जून) उसके खेत में पड़ा मिला। शव के सिर और चेहरे पर ईंटों से गंभीर वार के निशान थे और पास ही खून से सनी एक ईंट भी मिली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या शराब पीते समय हुए आपसी झगड़े का नतीजा है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शाम को घर से निकला, सुबह खेत में मिला शव
जानकारी के अनुसार जींद के जुलालपुर खुर्द गांव निवासी 42 वर्षीय बलजीत उर्फ बादल कल शाम अपने घर से निकले थे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। आज सुबह जब परिजनों ने बलजीत की तलाश की तो उनका खून से लथपथ शव अपने ही खेत में पड़ा मिला, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
शराब पार्टी में हुआ झगड़ा, ईंटों से पीटकर की हत्या
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बलजीत उर्फ बादल कल रात को अपने खेत में गांव के ही विजय (45 वर्ष) और हिमांशु (18 वर्ष) के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच गहरा झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि विजय और हिमांशु ने मिलकर बलजीत के मुंह और सिर पर बेरहमी से ईंटों से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बलजीत की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने कहा- पैसों के लिए हुई हत्या
मृतक बलजीत के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि बलजीत का मर्डर सिर्फ एक झगड़े का नतीजा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। परिजनों ने बताया कि बलजीत ने हाल ही में अपनी कुछ जमीन बेची थी और उसके पास काफी पैसे आए हुए थे।
परिजनों ने आशंका जताई है कि गांव के जिन युवकों ने बादल की हत्या की है, उनकी नजर बलजीत के इन पैसों पर थी। इसी कारण बलजीत की हत्या करने के बाद आरोपी उसकी बाइक और मोबाइल भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। परिजनों का मानना है कि आरोपियों का मकसद बलजीत के मोबाइल का उपयोग कर उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करना रहा होगा। इस आशंका के बाद पुलिस मामले की जांच को और भी गहनता से कर रही है, जिसमें लूट के एंगल को भी शामिल किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
हत्या की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और खून से सनी ईंट सहित अन्य महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। बलजीत के शव को कब्जे में लेकर जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों और वार के संबंध में अधिक स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।