कुंवारों के लिए रिश्ते ही रिश्ते: शादी के लिए 1000 से ज्यादा युवा मिलेंगे एक मंच पर, चुनेंगे जीवनसाथी

हरियाणा के जींद में कुंवारों के लिए रिश्ते ही रिश्ते। यहां एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जहां मंच पर 1000 से ज्याद शादी योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते मिलेंगे। जानें क्या है यह आयोजन और कैसे होंगे रिश्ते।

Updated On 2025-08-31 17:24:00 IST

कुंवारों के लिए खुशखबरी : हरियाणा ही नहीं हर जगह माता-पिता की अपने बच्चों के लिए सही जीवनसाथी की खोज करना बड़ी चुनौती है। समाज में बिचौलियों की भूमिका खत्म होने के कारण रिश्ते बनने मुश्किल हो रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की ओर से जींद में एक ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक ही मंच पर एक हजार से ज्यादा रिश्ते मिलेंगे। युवक व युवतियों को यहां अपना जीवनसाथी चुनने के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे।

सात सितम्बर को जींद में होगा आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने बताया कि 7 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन स्कूल जींद में उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। यह आयोजन समाज का एक ऐतिहासिक महाकुंभ होगा। इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों से हजारों अग्रबंधु जुटेंगे। सम्मेलन में केवल अग्रवाल युवक व युवतियों के रिश्ते हो सकेंगे। इससे पहले भी समाज की ओर से पांच सम्मेलन करवाए जा चुके हैं, जिसमें सैकड़ों सफल रिश्ते हुए हैं।

800 से ज्यादा हो चुके पंजीकरण, जाएंगे 1000 पार

गोयल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर हरियाणा के सभी 22 जिलों में अध्यक्षों के नेतृत्व में समितियां कार्यरत हैं। साथ ही हरियाणा व आसपास के राज्यों में प्रचार के लिए 450 संयोजकों की टीम सक्रिय है। इस सम्मेलन में अब तक 800 से ज्यादा युवक-युवतियां अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उत्साह को देखते हुए पंजीकरण 1000 से भी ज्यादा पार होकर एक रिकॉर्ड बनाएगा। इस परिचय सम्मेलन में सैकड़ों पंजीकृत युवक-युवतियां मंच पर आकर अपने जीवन साथी के चयन हेतु परिचय देंगे। सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से समाज के राष्ट्रीय नेता व अनेकों अतिथिगण शिरकत करेंगे। इस परिचय सम्मेलन का मुख्य उददेश्य समाज में रिश्तों की बढ़ रही समस्या को दूर करना है। नई पीढ़ी को सुरक्षित व वैवाहिक मंच उपलब्ध होगा, वहीं यह सम्मेलन समाज के रिश्तों को मजबूत करते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा।

रिश्तों की प्रकाशित होगी परिचय पुस्तिका

प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि जितने भी युवक व युवतियों के रजिस्ट्रेशन आए हैं, उन सभी के बायोडाटा एक परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किए जाएंगे। इससे सम्मेलन के बाद भी इच्छुक व्यक्ति इन बायोडाटा को देखकर अपने मनपसंद रिश्ते का चुनाव कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, बड़े बिजनेसमैन व सरकारी नौकरी वालों के भी बायोडाटा आते हैं। इसके अलावा तलाकशुदा, मांगलिक व दिव्यांगों के लिए भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं।

2001 से हुई थी परिचय सम्मेलनों की शुरुआत

संस्था द्वारा 2001 में जीन्द में परिचय सम्मेलनों की नींव रखी गई थी। अब तक 25 सालों में पूरे हरियाणा में दर्जनों परिचय सम्मेलनों के माध्यम से सैकड़ों रिश्ते हो चुके हैं। अकेले जींद में ही 2001, 2005, 2009, 2013 व 2018 में उत्तर भारत स्तर के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर चुके हैं।

वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महासचिव रामधन जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा कि आज समाज में 30-35 वर्ष की उम्र में भी रिश्ते नहीं हो रहे हैं। यह हमारे समाज में सबसे बड़ी चिंता का विषय है। समय पर समाज के युवाओं के रिश्ते करवाने के संकल्प को लेकर पिछले 25 वर्षों से लगातार परिचय सम्मेलन करवा रहे हैं। अग्रवाल समाज के इन परिचय सम्मेलनों को देखकर ही दूसरे समाज के लोग भी ऐसे आयोजन करवा रहे हैं। इन आयोजनों के जरिये सैकड़ों घर बस चुके हैं। उन्होंने अपील की कि समाज की वेबसाइट पर जाकर अभी भी रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News