जींद में खूनी वारदात: रेलवे फाटक पर 2 बहनों को गोली मारी, जानें देवर ने क्यों किया ऐसा

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी, बड़ी बहन का देवर है। उसने वारदात से पहले पिस्टल लोड की और चिल्लाकर कहा- या तो तू मेरी होगी, या किसी की नहीं। दोनों बहनें रोहतक PGI में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर है। आरोही पहले भी छोटी बहन पर हमला कर चुका था।;

Update:2025-06-21 12:02 IST
रेलवे फाटक पर 2 बहनों को गोली मारी, जानें देवर ने क्यों किया ऐसा
  • whatsapp icon

हरियाणा के जींद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे फाटक पर घेरकर दो बहनों को गोली मार दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने से पहले युवतियों के सामने ही अपनी पिस्टल लोड की और चिल्लाकर कहा या तो तू मेरी होगी, या किसी की नहीं होगी। यह गंभीर घटना जींद के पिल्लूखेड़ा इलाके में हुई। गोली लगने से घायल हुईं दोनों बहनें, सीनू (27) और रीतू (21), फिलहाल रोहतक PGI में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि युवतियों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

घटना के बाद से आरोपी फरार

घायल बहनें सीनू और रीतू जींद के कालवा गांव की रहने वाली हैं। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने का आरोप इनकी बड़ी बहन आशा के देवर सुनील पर है। सुनील घटना के बाद से फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीनू और रीतू की मां सुनीता ने पुलिस को बताया कि दोनों बहनें शुक्रवार को जींद शहर में कपड़ों की खरीदारी के लिए गई थीं। जब वे खरीदारी कर लौट रही थीं, उसी दौरान पिल्लूखेड़ा रेलवे फाटक पर सुनील अपनी बाइक से उनके पास पहुंचा और उन्हें घेर लिया। सुनीता ने बताया कि सुनील गुस्से में था। उसने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और लड़कियों के सामने ही उसे लोड किया। इसके बाद उसने सीनू की ओर इशारा करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा तू मेरी होगी और किसी की नहीं।

मां के बयान के मुताबिक सुनील ने सीनू पर गोली चला दी जो उसकी छाती पर जा लगी। अपनी बहन को बचाने के लिए जब छोटी बहन रीतू बीच में आई तो सुनील ने उसे भी गोली मार दी। रीतू के जबड़े में गोली लगी। गोली लगने के बाद दोनों बहनें लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं।

सीनू ने बेहोश होने से पहले बताई पूरी बात

सुनीता ने बताया कि उन्हें यह पूरी बात घायल सीनू ने ही बताई है। जब सीनू को अस्पताल लाया गया था, तब वह होश में थी और बातचीत कर पा रही थी। लेकिन अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद वह बेहोश हो गई। सीनू और रीतू की मां सुनीता ने आरोपी सुनील और उसकी बेटी सीनू के रिश्ते को लेकर भी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बेटी आशा की शादी करनाल जिले के पोपड़ा गांव में हुई है। उनकी दूसरे नंबर की बेटी सीनू की शादी भी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी, लेकिन लगभग 6 महीने बाद ही उसका तलाक हो गया था, जिसके बाद से वह उनके साथ ही रहती है।

सुनीता ने बताया कि आशा का देवर सुनील, सीनू से शादी करना चाहता था। लेकिन परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। यहां तक कि आशा भी नहीं चाहती थी कि सीनू की शादी उसके देवर से हो, क्योंकि सुनील एक आवारा किस्म का लड़का है और कोई काम नहीं करता। परिवार के इस इनकार से सुनील नाराज चल रहा था। सुनीता ने यह भी बताया कि सुनील लंबे समय से सीनू से शादी के लिए दबाव बना रहा था। इस मुद्दे पर गांव में कई बार पंचायतें भी हुईं। आशा के ससुराल वालों ने भी सुनील को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और सीनू से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा।

पहले भी कर चुका था हमला

सीनू और रीतू की मां ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सुनील पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका था, लेकिन परिवार ने उसे ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया। करीब एक साल पहले भी सुनील ने गांव में ही सीनू पर हमला किया था। तब उसने अपना मुंह कपड़े से ढंक रखा था, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया था, जिसके बाद उसकी पहचान उजागर हो गई थी। तब भी उसे समझा कर छोड़ दिया गया था।

नए रिश्ते की बात सुनकर हुआ और आक्रामक

सुनीता ने बताया कि चूंकि वे सुनील के साथ सीनू की शादी नहीं करना चाहते थे, इसलिए अब वे सीनू के लिए कहीं और रिश्ता तलाश रहे थे। इस बात का पता चलने पर सुनील और ज़्यादा आक्रामक हो गया और उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दे दिया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामअवतार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस सबसे पहले घायल युवतियों के बयान दर्ज करेगी। इसके लिए पुलिस टीम रोहतक PGI में मौजूद है। युवतियों के बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी सुनील को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News