हिसार में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर 30 साल के युवक की मौत, हाथ और पेट का हिस्सा गायब

Hisar News: हिसार में ट्रेन से कटकर एक 30 साल के युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2024-11-08 17:19:00 IST
खेत में मिले शव के मामले में हत्या का केस दर्ज। 

Hisar News: हिसार से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल हिसार में एक 30 साल का युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ( जीआरपी) पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बॉडी से नहीं मिला सुराग

जानकारी के मुताबिक, हिसार के रायपुर रेलवे स्टेशन के पास आज यानी 8 नवंबर शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। आज सुबह करीब 7 बजे जीआरपी पुलिस को घटना के बारे में पता लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस को युवक की बॉडी से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है,जिससे युवक की पहचान हो सके।

Also Read: पलवल में ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की मौत, प्राइवेट कंपनी में करते थे सिलाई का काम, रात के अंधेरे में नहीं दिखी रेल!

मृत व्यक्ति के बारे में पुलिस ने क्या बताया ?

पुलिस का कहना है कि शव को कुत्तों ने नोचा हुआ था, इसके अलावा युवक का एक हाथ और पेट का हिस्सा भी गायब है। जांच अधिकारी एसआई राधेश्याम ने मामले को लेकर बताया कि ऐसा अनुमान है कि युवक की उम्र 30 साल के आस-पास होगी।

पुलिस का कहना है कि शव की तलाशी लेने पर उसके पास किसी तरह की आईडी या कागजात नहीं मिले हैं,जिससे युवक की पहचान हो सके। पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने जींस पहनी हुई थी और उसका चेहरा भी खराब हो चुका है, जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Similar News