पलवल में ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की मौत: प्राइवेट कंपनी में करते थे सिलाई का काम, रात के अंधेरे में नहीं दिखी रेल!

Palwal News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा के पलवल में ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद दोनों घरों में दिवाली से पहले ही मातम छा गया है।

Palwal News: पलवल में ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक काम से अपने घर वापस लौट रहे थे। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर जीआरपी के जांच अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी धनीराम का कहना है कि गुरुवार 24 अक्टूबर की रात 11 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि राजीव नगर के पास रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।जिसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां देखा कि दोनों व्यक्ति बुरी तरह से कटे हुए थे। हालांकि, दोनों युवक ट्रेन की चपेट में कैसे आए। इसका पता नहीं चल सकता है। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय उन्हें ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन दिखाई नहीं दी। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

Also Read: रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रॉले में कैंटर घुसने से चालक की मौत, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ एक्सीडेंट

प्राइवेट कंपनी में सिलाई की काम करते थे

जांच अधिकारी धनीराम का कहना है कि एक व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय नंद किशोर के रुप में हुई है। वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम यादराम है। जिनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। घटना के बारे में पता लगने पर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजन का कहना है कि दोनों दोस्त थे और दोनों बल्लभगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में सिलाई का काम करते थे। हालांकि, यह हादसा कैसे हुआ। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल, शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story