नूंह में खाकी हुई दागदार: ASI और HC 9500 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार, NCB की कार्रवाई

पुलिस द्वारा दिल्ली-मंबई हाइवे पर पकड़ा था राजस्थान नंबर का कैंटर, हिसार की कोर्ट से सुपुर्दगी आदेशों के बावजूद छोड़ने के लिए की थी 9500 रुपये देने की मांग। NCB ने दोनों को दबोचा।

Updated On 2025-11-26 17:36:00 IST

नूंह में एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किए दो रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी। 

हरियाणा के नूंह में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर नूंह के ASI राजबीर और HC घनश्याम को 9500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए पुलिसकर्मी सहायक उप-निरीक्षक राजबीर और जयसिंहपुर चौकी मुंशी हेड कांस्टेबल घनश्याम हैं। एनसीबी ने दोनों को पकड़ने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के 22 नवंबर 2025 को दिल्ली - मुंबई हाइवे पर कलिंजर के पास नूंह पुलिस की एक टीम ने राजस्थान नंबर की टाटा कैंटर गाड़ी को नो - पार्किंग जोन में खड़ा करने और आमजन के लिए खतरा पैदा करने के आरोप में जब्त किया था। चालक राहुल पुत्र याकुब निवासी उंचेड़ा थाना जुरहेड़ा जिला डीग, राजस्थान के खिलाफ नूंह सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में गाड़ी मालिक नरेंद्र कुमार कांदल निवासी पेड़वाड़ हिसार ने हिसार की जिला कोर्ट से सुपुर्दगी आदेश प्राप्त किए थे।

कैंटर छोड़ने के लिए मांगी रिश्वत

बताया जाता है कि नरेंद्र कुमार जब वह गाड़ी छुड़ाने थाने पहुंचा तो एएसआई राजबीर और हेड कांस्टेबल घनश्याम ने कोर्ट आदेश के बावजूद गाड़ी छोड़ने के नाम पर उससे रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो नूंह को की। एसीबी के इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन की टीम ने ट्रैप करते हुए मंगलवार 25 नवंबर को कार्रवाई कर एएसआई राजबीर के तख्त के गद्दे के नीचे से 9,000 रुपये और हेड कांस्टेबल घनश्याम की जेब से 500 रुपये बरामद करते हुए दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

एसीबी ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग की किरकिरी हुई और हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक रिश्वतखोरी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। दोनों आरोपियों को छवि गोयल न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक में भेज दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News