हिसार में सेना का ड्रोन क्रैश: 15KM दूर फैक्ट्री में गिरा, पक्षियों से टकराने से हादसा

हिसार में सेना का एक टेस्टिंग ड्रोन वीरवार सुबह उड़ान के दौरान पक्षियों से टकराकर क्रैश हो गया। ड्रोन करीब 15 किलोमीटर दूर हांसी की एक फैक्ट्री में गिरा। हांसी पुलिस ने सेना से रिपोर्ट मांगी है।

Updated On 2025-11-27 18:07:00 IST

जांच के बाद ड्रोन को खोलकर ले जाते सेना के अधिकारी। 

हरियाणा के हिसार में वीरवार सुबह पक्षियों से टकराकर सेना का ड्रोन क्रैश हो गया। हिसार मिल्ट्री कैंट से उड़ा ड्रोन करीब 15 किलोमीटर दूर हांसी की एक खल-बिनौला फैक्ट्री में जाकर जाकर गिरा। अचानक फैक्ट्री में ड्रोन गिरने की आवाज से कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। सूचना के बाद डीएसपी विनोद शंकर की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी आर्मी को दी। आर्मी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन की जांच की। इसके बाद ड्रोन को खोलकर अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि यह सेना का एक सर्विलांस ड्रोन था। जिसे कैंट से उड़ाया गया था।

टेस्टिंग फ्लाइट पर था ड्रोन

बताया जाता है कि यह सेना का टेस्टिंग ड्रोन था। हिसार रेड जोन व हांसी ग्रीन जोन में आता है। जिस कारण सेना हांसी क्षेत्र में नियमानुसार इसकी टेस्टिंग कर रही थी। इसी दौरान वीरवार सुबह अचानक पक्षियों से टकराकर ड्रोन हांसी की एक फैक्ट्री में गिर गया। हालांकि ड्रोन क्रैश होने से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ड्रोन को खोलकर अपने साथ ले गए।

प्रत्यक्षदर्शी बोले, हेलीकाप्टर जैसा था

प्रत्यक्षदर्शी एवं मिल अकाउंटेंट प्रेम ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक फैक्ट्री में आवाज सुनाई दी। जब देखा तो हैलीकाप्टर जैसा कुछ पड़ा था। जिसके नीचे कमरा लगा हुआ था। जिसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। ड्रोन गिरने की आवाज से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी डर गए। इसके बाद पुलिस व मिल्ट्री के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ड्रोन को उठाकर अपने साथ ले गए। आर्मी प्रवक्ता बोले- पक्षियों के झुंड से टकराकर नीचे गिरा

सेना से मांगी है रिपोर्ट

हांसी के एसपी यशवर्धन ने कहा कि हमारी आर्मी कैंट मेजर से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि यह एक टेस्टिंग ड्रोन था तथा टेस्टिंग के दौरान गिर गया। सेना ने ड्रोन को हिसार आर्मी कैंट से उड़ाया था। जो यहां आकर खल-बिनौला फैक्ट्री में 15 किलोमीटर दूर आकर गिरा है। हमने आर्मी से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। ड्रोन की क्षमता के बारे में आर्मी फिलहाल कुछ भी कहना सही नहीं होगा। उधर आर्मी प्रवक्ता ने भी माना कि ड्रोन पक्षियों से टकराने के बाद क्रैश होकर नीचे गिरा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News