Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का गजट नोटिफिकेशन जारी, HSGPC के 9 मेंबर्स पंचकूला में लेंगे शपथ
HSGPC Gazette Notification: हरियाणा सरकार ने HSGPC का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में 9 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। कल सभी सदस्यों का पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
HSGPC Gazette Notification: हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC)के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में 9 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। सभी 9 सदस्यों का कल यानी मंगलवार को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सभी 9 सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
HSGPC में अब 49 सदस्य
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) की ओर से पंचकूला में PWD रेस्ट हाउस में बीते दिन हुई बैठक के दौरान 9 सदस्यों को मनोनीत किया गया है। HSGPC में अब कुल 49 सदस्य हो गए हैं। नए नियमों के तहत 9 सदस्यों में दो SC, एक BC, दो सामान्य वर्ग से सदस्यों को चुना गया है। इसके अलावा दो महिला और दो पंजीकृत सिख सभा के सदस्यों को मनोनीत किया गया है। इसके बाद 49 सदस्य HSGPC की व्यवस्थाओं को संचालित करने वाली पंचवर्षीय कमेटी के अध्यक्ष सहित 11 सदस्यों का चुनाव करेंगे। इसके लिए अलग से तारीख तय की जाएगी।
इन सदस्यों का चयन हुआ
सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अंबाला के मर्दान साहिब गांव के रहने वाले बलकार सिंह, सिरसा के भावदीन गांव के सेवा सिंह, पानीपत के सेक्टर-25 के रहने वाले भूपिंदर सिंह, करनाल के मुनक की रहने वाली सिमरनजीत कौर, शाहबाद के सेक्टर-1 की रहने वाली करतार कौर, फतेहाबाद के शहनाल गांव के गुरमैल सिंह, अंबाला के रजहेड़ी गांव के हरिंदर सिंह, सिरसा के बलजीत सिंह और अंबाला के बपोली गांव के दिलबाग सिंह को मनोनीत किया गया है। इन सभी का कल पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह होगा।