Gurugram News: गुरुग्राम में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, गांव में फैला तनाव, भीम सेना दी चेतावनी

Gurugram News: गुरुग्राम के एक गांव में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर भारी बवाल हो गया है। इसको लेकर शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि 2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

Updated On 2025-02-23 10:41:00 IST
गुरुग्राम में शरारती तत्वों ने खंडित की भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा।

Gurugram News: गुरुग्राम के गांव कांकरोली में शनिवार को संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। अंबेडकर कॉलोनी कॉलोनी के पार्क में कुछ शरारती तत्वों ने  अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया। इस मूर्ति का सिर वाला हिस्सा दूर पड़ा मिला, जिसके बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया। जानकारी के मुताबिक, सुबह जब नगर निगम के कर्मचारी सफाई करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मूर्ति का सिर धड़ से अलग है। इसकी सूचना उन्होंने गांव वालों को दी। इस पर तुरंत लोगों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई  है।

दो दिन में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

घटना की सूचना पाकर खेड़की दौला थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बता दें कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, वरना वे लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि गांव में उसी प्रतिमा की जगह धातु से बनी हुई अंबेडकर साहब की मूर्ति स्थापित की जाए और उसके चारों ओर मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया जाए। साथ ही पार्क का नवनिर्माण करके उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

निगम चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

इस मामले में जानकारी देते हुए खेड़की दौला पुलिस थाना के एसएचओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तोड़फोड़ की इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि घटना के बाद गांव में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय भीम सेना नेता सतपाल तंवर ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे दलित समाज की ओर से पूरे गुरुग्राम में नगर निगम के चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान करेंगे।

ये भी पढ़ें: भिवानी में पोस्टल असिस्टेंट को लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, भरे बाजार में पुलिस ने कराई शिनाख्त परेड

Similar News