Post Office Case: भिवानी में पोस्टल असिस्टेंट को लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, भरे बाजार में पुलिस ने कराई शिनाख्त परेड

Post Office Case
X
भिवानी में पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी को लूटने के मामले में तीन आरोपियों को किया अरेस्ट।
Post Office Case: भिवानी में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी को लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Post Office Case: भिवानी में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी को लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बंदूक के दम पर लूटने का पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से बैग लूटने का प्रयास किया था। लेकिन कर्मचारी आरोपियों को धक्का देकर वहां से भाग गया था। लेकिन बदमाश पिस्टल लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े। यह सब देखकर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। जिसके बाद बदमाश पिस्टल समेत वहां से फरार हो गए। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए 4 दिन बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की भरे बाजार में परेड भी कराई है।

क्या था पूरा मामला ?

पूरा मामला पातराम गेट में हालु बाजार में पोस्ट ऑफिस का है। पुलिस को दी गई शिकायत में पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्टल असिस्टेंट मंजीत ने बताया था कि 18 फरवरी मंगलवार की सुबह जब वह ड्यूटी पर आया था। उस वक्त वह अपनी बाइक खड़ी करके पानी लेने चला गया था। जब वह वापस आया तो उसके पास दो नाकाबपोश बदमाश आ गए। बदमाशों के पास पिस्तौल थी।

आरोपियों ने मंजीत पर पिस्तौल तानकर बैग छीनने की कोशिश करने लगे। लेकिन मंजीत आरोपियों को धक्का देकर वहां से भाग गया था। जिसके बाद आरोपी भी पिस्तौल लेकर मंजीत के पीछे दौड़ रहे थे। लेकिन लोगों की भीड़ को देखकर बदमाश ने अपने साथी को चलने के लिए कहने लगा। लेकिन भागने के दौरान बदमाश की चप्पल सड़क पर छूट गई। जिसके बाद दोनों बदमाश मौका देखकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे।

आरोपियों की बाजार में कराई परेड

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक डाक विभाग का कर्मचारी भी शामिल है। जो पीड़ित मंजीत के ही साथ काम करता था। मोटी रकम लूटने की चाह में उसने इस वारदात की प्लानिंग की थी। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। आरोपी वारदात के दिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे‌। आरोपियों की शिनाख्त परेड के वक्त बाजार के व्यापारी व अन्य लोग ने खड़ा होकर आरोपियों को देखा। लोगों ने आरोपियों के लिए कहा कि इस तरह की घटना करने वाले लोगों के साथ ऐसा ही करना चाहिए, ताकि दूसरों को भी सबक मिले। बताया जा रहा है कि मंजीत के साथ काम करने वाले कर्मचारी ने अपने ममेरे भाई व ममेरे भाई के दोस्त को लूटने का प्रयास किया था। लेकिन इसमें भी वह असफल हो गया था।

Also Read: यमुनानगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की योजना बना रहे MM गैंग के पांच शूटर गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल

पुलिस ने मोटरसाइकिल भी की बरामद

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजगढ़ निवासी अनिल व अंकित के रूप में हुई है। ये दोनों मोटरसाइकिल पर आए थे और लूट का प्रयास किया था। इनका तीसरा साथी महेंद्रगढ़ का रहने वाला कर्मबीर भी संलिप्त पाया गया। जो डाक विभाग का ही कर्मचारी है। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: भिवानी में पोस्टल असिस्टेंट को लूटने आए दो नाकाबपोश बदमाश, भागा तो बंदूक लेकर पीछे दौड़े लुटेरे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story