चरखी दादरी में दर्दनाक हादसा : रोहतक से ननिहाल आई तीन साल की मासूम की खाली प्लाट के हौद में डूबने से मौत

चरखी दादरी में दर्दनाक हादसा : हरियाणा के चरखी दादरी की प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ननिहाल आई एक तीन वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। पांच घंटे की लंबी तलाश के बाद बच्ची का शव एक निर्माणाधीन प्लॉट में बने पानी के हौद से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। बच्ची की मां गर्भवती है और वह देखभाल के लिए मायके आई थी।
गर्भवती होने पर पति व दो बच्चों के साथ मायके आई थी काजल
रोहतक की इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक अपनी पत्नी काजल और दो छोटे बच्चों के साथ बीते कुछ समय से चरखी दादरी स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि काजल गर्भवती हैं, इसी कारण परिवार ने कुछ दिन ससुराल में बिताने का फैसला किया था। शनिवार शाम करीब पांच बजे दीपक की तीन साल की बेटी दिवन्या अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। कुछ समय बाद काजल ने बच्ची को देखने के लिए बाहर झांका तो दिवन्या नजर नहीं आई। शुरुआत में परिजनों ने सोचा कि वह आसपास ही खेल रही होगी या दीपक के साथ चली गई होगी, लेकिन कुछ देर बाद जब सभी जगह तलाश करने के बाद भी दिवन्या का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार की चिंता गहरी हो गई।
घर से 100 मीटर दूर प्लाट की हौद में मिला बच्ची का शव
लगातार प्रयासों के बावजूद बच्ची का पता न चलने पर परिजनों ने शाम आठ बजे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कराई। परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कॉलोनी के कोने-कोने में बच्ची को ढूंढा गया। करीब दस बजे के आसपास, नाना के घर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर एक खाली प्लॉट में बने पानी के हौद में बच्ची का शव मिला। प्लॉट में निर्माण कार्य चल रहा था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। शव को देखकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटनास्थल पर मातम का माहौल बन गया।
परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है। जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला इत्तफाकिया मौत के तहत दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया बच्ची के खेलते समय हौद में गिरने और डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : 460 पाकिस्तानी : हरियाणा छोड़ने की डेडलाइन आज शाम 6 बजे, फिर जबरन निकाले जाएंगे, मेडिकल वीजा वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे