HBSE Result 2025 Update: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? यहां नोट करें डेट

Haryana School Education Board Office Bhiwani.
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ऑफिस भिवानी।
HBSE Result 2025 Update: हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द जारी कर दिए जाएंगे। मई में नतीजे आने की पूरी संभावना है। प्रदेशभर में मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है।

HBSE Result 2025 Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणामों को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। ताजा अपडेट के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट 12 मई और 12वीं का 15 मई को घोषित किया जा सकता है। इन तिथियों को लेकर बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं, ताकि परिणाम समय पर जारी किए जा सकें।

हरियाणा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर के 22 जिलों में मूल्यांकन कार्य जोरों पर चल रहा है। 10वीं के लिए कुल 78 और 12वीं के लिए 48 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 7030 अध्यापक जबकि 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक लगाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य निर्धारित मानकों के तहत किया जा रहा है, जिसमें एक शिक्षक को प्रतिदिन 30 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का लक्ष्य दिया गया है।

5 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए थे शामिल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 27 फरवरी से 29 मार्च तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करवाई थीं। इस दौरान प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 5 लाख 22 हजार 529 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, जिनमें 10वीं के 2,93,746 और 12वीं के 2,23,713 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

रिजल्ट में देरी नहीं, कॉलेज एडमिशन भी होंगे समय पर
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा समाप्ति के 45 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को कॉलेजों में प्रवेश के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड समय से पहले परिणाम घोषित करने के लिए संकल्पित है।

डिजिटल माध्यम से मिलेगा रिजल्ट
बोर्ड ने यह भी बताया है कि रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़े : अंबाला हत्याकांड : दुबई भागने से पहले लखनऊ एयरपोर्ट से 4 धरे, दिल्ली तक फैले हैं खूनी रिश्ते!, 3 राज्यों में चला पुलिस ऑपरेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story