Bhiwani Fire: इंडस्ट्रियल एरिया के कार सर्विस सेंटर में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Bhiwani Fire: आज दोपहर के समय भिवानी के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सर्विस सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों ओर लोगों में अफरातफरी मच गई। यह आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर विभाग को हादसे की सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
कार के सर्विस सेंटर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर के समय भिवानी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद कार सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चारों ओर अफरातफरी मच गई। साथ ही आग लगने के बाद घटनास्थल के आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि आसमान में ऊपर तक धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। बता दें कि अभी तक कार सर्विस सेंटर में आग लगने की घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आधे घंटे में फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया
फायर विभाग के अधिकारी रिंकू ने बताया कि दोपहर के समय सेक्टर-21 के प्लॉट नंबर-19 में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि आग काफी ज्यादा तेज थी, लेकिन फायर कर्मियों ने मिलकर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि वहां पर तेल के ड्रम भी रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग ज्यादा फैलने लगी थी। वहीं, कंपनी के लोगों का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।
ये भी पढ़ें: Hisar Fire News: हिसार के सिल्वर अपार्टमेंट में लगी आग, लोग बोले- इस घटना के पीछे गहरी साजिश